Home » पाकुड़ में बड़ी वारदात : जमीन विवाद में चार राउंड फायरिंग, तीन जख्मी

पाकुड़ में बड़ी वारदात : जमीन विवाद में चार राउंड फायरिंग, तीन जख्मी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पाकुड़ : झारखंड के पाकुड़ जिले के हरिणडांगा बाजार स्थित किरासन तेल टंकी के पास बुधवार को जमीन विवाद में इंद्रनील चटर्जी ने राम ठाकुर, विशु कर्मकार व शोभित ठाकुर पर निशाना साधते हुए चार राउंड फायरिंग की। राम ठाकुर को सीने तथा विशु व शोभित को पीठ में गोली लगी है। राम ठाकुर की हालत गंभीर है। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए बंगाल रेफर कर दिया। एसआइ संतोष कुमार, शुभम सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की। पुलिस ने दोनों पक्षों को जमीन घेरने से मना भी किया। गोली चलाने के बाद रोपित इंद्रनील फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।

पुलिस ने बताया कि किरासन तेल टंकी के समीप खाली जमीन को लेकर तुहीन त्रिवेदी व इंद्रनील चटर्जी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। घटना के दिन इंद्रनील चटर्जी जमीन घेर रहा था। तुहीन त्रिवेदी को जमीन घेरने की भनक लग गई। वह राम ठाकुर, विशु कर्मकार, शोभित ठाकुर सहित अन्य व्यक्ति के साथ जमीन पर पहुंचा जमीन घेरने का विरोध करने लगे।इसी बीच इंद्रनील ने पिस्टल निकाला और निशाना साधते हुए अंधाधुंध चार राउंड फायरिंग कर दी। इससे राम, विशु व शोभित जख्मी हो गया। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों के शरीर में गोली फंसी हुई है।

 

वर्जन…

तुहीन त्रिवेदी व इंद्रनील चटर्जी के बीच जमीन विवार को लेकर इंद्रनील ने गोली चलाई है। तीन लोग जख्मी हो गए हैं। इंद्रनील को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

अजीत कुमार विमल, एसडीपीओ
पाकुड़

Related Articles