रांची: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा नव चयनित प्रशिक्षण अधिकारियों को सोमवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम रांची स्थित नेपाल हा पीउस में विभागीय मंत्री संजय प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने 12 नव चयनित प्रशिक्षण अधिकारियों को स्वयं नियुक्ति पत्र सौंपे। कुल 13 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें से एक अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। मंत्री संजय प्रसाद यादव ने सभी नव चयनित अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि अब वे सरकार के अभिन्न अंग बन गए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य बेहतर बनाने की जिम्मेदारी इन प्रशिक्षण अधिकारियों के कंधों पर है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर उन्हें दक्ष बनाएंगे, जिससे वे स्वरोजगार या नौकरी प्राप्त कर सकें।
ईमानदारी से करें काम
मंत्री ने यह भी कहा कि प्रशिक्षण अधिकारियों को अपने कार्य के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ समर्पित रहना होगा। उन्होंने अधिकारियों को देश और राज्य के विकास में सहभागी बनने का आह्वान करते हुए कहा कि कौशल विकास आज के दौर में युवाओं को सशक्त बनाने का सबसे सशक्त माध्यम है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक संजीव कुमार बेसरा, अपर सचिव नागेंद्र पासवान, प्रशिक्षण उपनिदेशक देवेंद्र प्रसाद, नियोजन उपनिदेशक निशिकांत मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं मंत्री के निजी सचिव उपस्थित थे। कार्यक्रम में सहायक निदेशक अंजू अग्रवाल तथा निदेशालय के नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार गिरी की भी उपस्थिति रही।

