नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में भारतीय लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था और सामाजिक संरचना को गहरा नुकसान हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी बयान में BJP-RSS गठबंधन पर संवैधानिक संस्थाओं को व्यवस्थित तरीके से कमजोर करने और उनकी स्वायत्तता को समाप्त करने का आरोप लगाया।
लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकारों को गिराने की साजिशों और एकदलीय तानाशाही थोपने के प्रयासों से लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास हुआ है। “राज्यों के अधिकारों की अनदेखी हुई है और संघीय ढांचे को कमजोर किया गया है।”
डर और नफरत का माहौल बनाने का आरोप
खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार के शासन में देश में डर, नफरत और दहशत का माहौल बना दिया गया है। “दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और अन्य वंचित वर्गों का शोषण बढ़ा है। उन्हें आरक्षण और समानता के अधिकार से वंचित करने की साजिश चल रही है।”
मणिपुर हिंसा को बताया प्रशासनिक विफलता
उन्होंने मणिपुर में जारी हिंसा को भाजपा की प्रशासनिक विफलता का जीता-जागता उदाहरण बताया और कहा कि सरकार इस संवेदनशील मामले को संभालने में पूरी तरह असफल रही है।
अर्थव्यवस्था पर भी साधा निशाना
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि देश को 5-6% की कम जीडीपी वृद्धि दर के लिए मानसिक रूप से तैयार किया गया है, जबकि यूपीए शासनकाल में यह औसतन 8% थी।
उन्होंने कहा, “दो करोड़ नौकरियों का वादा अधूरा रह गया है, उल्टे करोड़ों नौकरियां खत्म हो गई हैं। महंगाई ने सार्वजनिक बचत को 50 साल के निचले स्तर पर पहुंचा दिया है और आर्थिक असमानता 100 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।”
खड़गे ने नोटबंदी, त्रुटिपूर्ण जीएसटी, अव्यवस्थित लॉकडाउन और असंगठित क्षेत्र पर हमले को मिलियनों लोगों के भविष्य को तबाह करने वाला कदम बताया।
सरकार की योजनाओं पर विफलता का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार की कई प्रमुख योजनाओं जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, नमामि गंगे और 100 स्मार्ट सिटी को नाकाम बताते हुए कहा कि ये योजनाएं ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस परिणाम नहीं दे सकीं।
UPA कार्यकाल की परियोजनाओं का श्रेय लेने का आरोप
खड़गे ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार केवल उन इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन कर रही है जो यूपीए सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई थीं।