एंटरटेनमेंट डेस्क : मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म एडिटर निषाध यूसुफ का निधन हो गया है। वे सूर्या स्टारर अपकमिंग बिग-बजट वाली तमिल एक्शन-ड्रामा ‘कंगुवा’ के एडिटर थे। फिल्म की रिलीज से दो हफ्ते पहले युसूफ की आकस्मिक मौत, उनके परिवार, फॉलोवर्स और करीबी के लिए बड़ा झटका है।
युसूफ बुधवार सुबह कोच्चि के पनमपिल्ली नगर स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका शव रात करीब 2 बजे मिला। पुलिस अधिकारी उनकी मौत की जांच कर रहे हैं। फिलहाल उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
निषाद यूसुफ के अचानक मौत की खबर द फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ केरल (FEFKA) डायरेक्टर्स यूनियन ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर दी थी। यूनियन ने निषाद की एक तस्वीर साझा कर लिखा, “फिल्म एडिटर निषाध यूसुफ जिन्होंने बदलते मलयालम सिनेमा के समकालीन भविष्य को निर्धारित करने में प्रमुख भूमिका निभाई, के अप्रत्याशित निधन को फिल्म जगत जल्दी से स्वीकार नहीं कर पाएगा। FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन की ओर से संवेदना।”

बेस्ट एडिटर अवार्ड से हुए थे सम्मानित
निशाद ने कई पॉपुलर मलयालम फिल्मों में अपने काम के लिए तारीफें बटोरी थी। इनमें टोविनो थॉमस-स्टारर थल्लुमाला, ममूटी स्टारर उंडा और सऊदी वेल्लक्का शामिल थी। बतौर एडिटर उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्में थल्लुमाला, वन, सऊदी वेल्लक्का और आदिओस एमिगोस हैं। अभी हाल ही में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म ‘कांगुवा’ के कलाकारों के साथ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें सूर्या और बॉबी देओल भी नजर आये थे। साल 2022 में, निशाद यूसुफ को फिल्म थल्लुमला में उनके उम्दा काम के लिए सर्वश्रेष्ठ संपादक का केरल राज्य पुरस्कार मिला।
पीछे छोड़ गए पत्नी-बेटी
निशाद की दुखद मौत की खबर मलयालम व तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। हरिप्पद के मूल निवासी निषाध यूसुफ अपने पीछे पत्नी और एक बेटी छोड़ गए हैं। उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट सूर्या और निर्देशक सिरुथाई शिवा की बड़े बजट की फिल्म ‘कंगुवा’ है, जो 14 नवंबर को रिलीज होने वाली है। उनकी आने वाली फिल्मों में ममूटी की ‘बाज़ूका’ भी शामिल है।