Home » ‘इंडिया’ की बैठक के लिए मुंबई पहुंचीं ममता बनर्जी, लालू व तेजस्वी

‘इंडिया’ की बैठक के लिए मुंबई पहुंचीं ममता बनर्जी, लालू व तेजस्वी

by The Photon News Desk
TMC Lok sabha election
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की दो दिवसीय बैठक की पूर्व संध्या पर बुधवार को मुंबई पहुंच गयी हैं। शिवसेना (यूटीबी) के नेता आदित्य ठाकरे और महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा कांग्रेस के सदस्यों ने शहर के हवाई अड्डे पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख बनर्जी का स्वागत किया।

इंडिया की बैठक के लिए मुंबई पहुंचीं ममता बनर्जी लालू व तेजस्वी

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उनके पिता व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद मंगलवार शाम मुंबई पहुंचे थे। कांग्रेस की मुंबई इकाई के एक नेता ने बताया कि बुधवार शाम तक दक्षिणी राज्यों के नेताओं के भी यहां पहुंचने की उम्मीद है।

इंडिया की बैठक के लिए मुंबई पहुंचीं ममता बनर्जी लालू व तेजस्वी

28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे :

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि 31 अगस्त और एक सितंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे। ‘इंडिया’ की पहली बैठक जून में पटना में, जबकि दूसरी बैठक जुलाई के मध्य में बेंगलुरु में हुई थी। बेंगलुरु बैठक में गठबंधन को ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) नाम दिया था।आवश्यक

उद्धव ठाकरे ने कहा : विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई विकल्प, भाजपा के पास केवल एक

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के लिए कई विकल्प हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास केवल एक ही विकल्प है। वह यहां गुरुवार से शुरू होने वाली ‘इंडिया’ की दो दिवसीय बैठक के आयोजन स्थल ग्रैंड हयात होटल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

ठाकरे ने एक सवाल के जवाब में कहा, प्रधानमंत्री पद के लिए विकल्प के बारे में सवाल भाजपा से पूछा जाना चाहिए, जिसके पास पिछले नौ वर्षों से केवल एक ही विकल्प है, जो हमने देखा है। ‘इंडिया’ गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई विकल्प हैं। भाजपा के पास क्या विकल्प हैं?

हार को देखते हुए घटना रसोई गैस का दाम :

ठाकरे ने रक्षा बंधन के उपहार के रूप में रसोई गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर 200 रुपये की कटौती करने के फैसले को लेकर भी केंद्र पर कटाक्ष किया। सरकार ने घरों में इस्तेमाल की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों में कटौती करने की मंगलवार को घोषणा की थी। ठाकरे ने कहा कि क्या पिछले नौ वर्षों में कोई रक्षाबंधन नहीं था? ‘इंडिया’ (गठबंधन) के आगे बढ़ने पर एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाने लगेंगे। चाहे वे कुछ भी करें, लोग होशियार हैं और सब कुछ समझते हैं।

विचार-विमर्श के बाद तय होगा विपक्षी गठबंधन के लिए संयोजक :

मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के आर्थिक परिवर्तन के लिए नीति आयोग के मास्टरप्लान पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए, ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार के ऐसे किसी भी दखलंदाजी वाले कदम का विरोध करेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी गठबंधन के लिए एक संयोजक नियुक्त किया जाएगा, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक और विचार-विमर्श होने का इंतजार करें। भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन राजग पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने सवाल किया, कि क्या कोई जानता है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का संयोजक कौन है?

READ ALSO : संताल का बेटा ही कर रहा संथालों को लूटने का काम : जयराम महतो

Related Articles