Home » Mandawali Murder Case : मामूली झगड़े ने ली 16 वर्षीय किशोर की जान

Mandawali Murder Case : मामूली झगड़े ने ली 16 वर्षीय किशोर की जान

Mandawali Murder Case : पुरानी रंजिश में किशोर ने कांच के टुकड़े से किया हमला, पकड़े गए दो आरोपी

by Anurag Ranjan
crime news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मंडावली में 5 जुलाई की रात 11 बजे नाबालिगों के बीच हुए झगड़े ने 15 वर्षीय इमरान की जान (Mandawali Murder Case) ले ली। साकेत ब्लॉक, सब्जी मंडी निवासी इमरान पर एक नाबालिग ने कांच के नुकीले टुकड़े से हमला किया, जिससे उसकी बांह के नीचे गंभीर चोट लगी। उसे एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को पकड़ कर लिया है।

पुलिस को 6 जुलाई की रात 12:06 बजे अस्पताल से घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुची पुलिस को इमरान की बहन शबाना ने इलाके के ही16-17 वर्ष के आरोपी के बारे में जानकारी दी, बताया कि झगड़े के दौरान इमरान पर हमला किया था। आरोपी साकेत ब्लॉक का निवासी और कबाड़ी का काम करता है। वह और इमरान रिश्तेदार हैं और एक ही समुदाय से हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पुरानी रंजिश और निजी विवाद के चलते यह झगड़ा हिंसक हो गया।प्रीत विहार थाने के हेड कांस्टेबल विशाल और कांस्टेबल चेतन ने रात की गश्त के दौरान संदिग्ध व्यवहार देखकर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने कांच के टुकड़े से हमला करने की बात कबूल की।

डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और एफएसएल टीम की मदद से जांच जारी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मंडावली (Mandawali Murder Case) में नाबालिगों के छोटे-छोटे गैंग बन गए हैं, जो सोशल मीडिया विवाद या मामूली बातों पर हिंसा करते हैं। पुलिस ने अभिभावकों से बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने और हिंसक विवादों से बचने की अपील की है। नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना 112 पर देने को कहा गया है।

Read Also: Himanshu Bhau Gang : हिमांशु भाऊ गैंग के दो शार्पशूटर दिल्ली में गिरफ्तार, रोहतक हत्याकांड में थे शामिल

Related Articles