Jamshedpur : मानगो चौक पर पुल के पास अचानक एक ट्रक का ब्रेक फेल होने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। मगर, ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और उसने सड़क किनारे खड़ी हाइड्रा को जोरदार टक्कर मार दी। क्योंकि, ट्रक की स्पीड अधिक थी और सामने राहगीरों का हुजूम था जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। इस हादसे के बाद नाराज लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पीटा भी मगर, ट्रैफिक के जवानों ने ड्राइवर को भीड़ के चंगुल से बचाया। ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने लोगों को समझाया कि अगर चालक हाइड्रा को टक्कर नहीं मारता को सड़क पर कई लोगों की जान जा सकती थी क्योंकि, उसका ब्रेक ही फेल हो चुका था।
गौरतलब है कि इन दिनों दुर्गा पूजा का त्योहार चल रहा है। इस वजह से मानगो चौक के आसपास सड़क पर वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। कहा जा रहा है कि ऐसी स्थिति में हादसा होता तो काफी नुकसान हो सकता था। हादसा टल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही ट्रक का ब्रेक काम करना बंद हुआ, सड़क पर सामने काफी गाड़ियां थीं। कोई बाइक से था तो कोई कार से। कुछ साइकिल सवार भी आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। सभी अचानक घबरा गए। मगर, इसी बीच ड्राइवर ने अच्छा फैसला लेते हुए स्थिति संभालने के लिए फौरन ट्रक को रॉन्ग साइड मोड़ दिया। ट्रक हाइड्रा से टकरा गई। यह हाइड्रा ओवरब्रिज निर्माण में लगी हुई है।
घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने चालक को ट्रक से उतार लिया और जमकर पीटा। मारपीट होता देख ट्रैफिक पुलिस के जवान हरकत में आ गए। मानगो थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर अपने साथ ले गई।