जमशेदपुर : मानगो में न्यू पुरुलिया रोड पर फ्लाईओवर के पिलर का निर्माण शुरू हो गया है। बुधवार को न्यु पुरुलिया रोड पर चौक से कुछ मीटर की दूरी पर इस रोड के पहले पिलर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस वजह से इस जगह थोड़ी दूर तक मानगो पायल टाकीज से चौक की तरफ आने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। यहां ट्र्रैफिक के सिपाही तैनात होकर वाहनों को निकलवा रहे हैं। सड़क बंद होने से जाम भी लग रहा है।
मानगो में तीन किलोमीटर 400 मीटर लंबे फ्लाईओवर के लिए 57 फाउंडेशन बनाए जाने हैं। फाउंडेशन के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। डिमना रोड की तरफ के अधिकतर फाउंडेशन तैयार कर लिए गए हैं। कार्यकारी संस्था का कहना था कि वह पहले डिमना रोड पर फाउंडेशन तैयार करेगा और इसके बाद न्यू पुरुलिया रोड पर फाउंडेशन बनाने का काम शुरू होगा। न्यु पुरुलिया रोड डिमना रोड की तुलना में संकरी है। इस वजह से ठेकेदार ने तय किया था कि इधर बाद में पिलर बनाए जाएंगे। अब इधर पिलर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पिलर बनने के बाद सेगमेंट का काम शुरू होगा। ठेकेदार कंपनी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से कर रही है। इस पुल के निर्माण के बाद मानगो के लोगों को जाम से राहत मिल जाएगी। अभी मानगो में भयंकर जाम लग रहा है। मानगो से साकची जाने के लिए दो पुल हैं। एक बड़ा पुल और दूसरा छोटा पुल। दोनों पुल पर भयंकर जाम लगता है। इस वजह से लोग परेशान होते हैं। फ्लाईओवर बनने के बाद लोगों को साकची आवागमन में आसानी हो जाएगी।
