Jamshedpur : मानगो चौक पारडीह रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य आज गुरुवार से दोबारा शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य के तहत पृथ्वी उद्यान के सामने जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा है। निर्माण कार्य चालू होने से पहले ट्रैफिक पुलिस ने मानगो चौक की तरफ जाने वाली रोड को बंद कर दिया है। मानगो चौक से पारडीह की तरफ आने वाली सड़क चालू है। ट्रैफिक पुलिस ने फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान जो ट्रैफिक व्यवस्था का ऐलान किया था। उसे आज से लागू कर दिया गया है। मानगो में जवाहर नगर रोड नंबर 15 के पास से मानगो चौक की तरफ भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। इधर बड़े-बड़े दो पत्थर सड़क पर रख दिए गए हैं। ताकि चार पहिया वाहन उधर नहीं जा सकें।
गौरतलब है कि मानगो में स्वर्ण रेखा के ऊपर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। डिमना रोड में ब्लू बेल्स के पास से मानगो चौक तक निर्माण कार्य काफी प्रगति पर है। मानगो चौक से पारडीह की तरफ जाने वाले रोड पर अब तक पाइलिंग का काम हुआ था। अब इस पर पिअर निर्माण का काम शुरू होगा। पथ निर्माण विभाग ने ऐलान किया था कि 25 नवंबर से इस रोड पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
25 नवंबर को निर्माण कार्य शुरू भी किया गया था लेकिन, विधायक सरयू राय के निर्देश पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने जदयू नेता पप्पू सिंह के नेतृत्व में काम रुकवा दिया था। जदयू के नेताओं ने पहले कहा कि पथ निर्माण विभाग पहले डिमना रोड में फ्लाईओवर का काम पूरा कर लें। उसके बाद मानगो चौक पर निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए। बाद में मानगो चौक -पारडीह रोड पर फ्लाईओवर की जरूरत ही नहीं है।
इधर निर्माण कार्य रोके जाने के विरोध में और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया था कि गुरुवार को हर हाल में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसे कोई नहीं रोक सकता और आज निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। अंदर खाने यह बात चल रही है कुछ और वजह से काम रोका गया था और कार्यकारी एजेंसी से मामला अंदर ही अंदर सुलट जाने की वजह से निर्माण कार्य शुरू हुआ है।

