राजस्थान : राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। मतदान से चार दिन पूर्व कांग्रेस ने भी घोषणा पत्र जारी कर मास्टर स्ट्रोक चला है। इसमें मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम वादे किए गए हैं। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा पत्र जारी किया। इसमें सात गारंटियों की तरह ही कई लोकलुभावन घोषणाओं को शामिल किया गया है। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई वरीय नेता भी शामिल थे।
घोषणा पत्र में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी व चिरंजीवी बीमा राशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपये करना का वादा किया गया है। इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी राजस्थान चुनाव को लेकर अपनी घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। भाजपा के घोषणा पत्र में गरीब लड़कियों को मुफ्त शिक्षा, पांच साल में ढ़ाई लाख नौकरियां व पेपर लीक की जांच को एसआईटी बनाने का वादा शामिल है।
कांग्रेस का घोषणा पत्र
– अगले पांच साल में 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित करेंगे। इनमें से चार लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती होगी।
– किसानों के लिए फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए कानून लाएंगे।
– सहकारी बैंकों से सभी किसानों को दो लाख रुपए तक के ब्याज मुक्त कृषि ऋण की सुविधा देंगे।
– महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
– प्रत्येक गांव और वार्ड में सुरक्षा प्रहरी की नियुक्ति होगी।
– समाज के सभी तबकों के लिए समान सामाजिक कल्याण की भावना पर आधारित नीति निर्माण हेतु वास्तविक जनसंख्या के आधार पर लाभ देने के लिए जाति आधारित
जनगणना कराएंगे।
– चिरंजीवी योजना में बीमा राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए वार्षिक करेंगे।
– संतान सुख से वंचित दंपतियों को राहत देने के लिए आईवीएफ पैकेज नि:शुल्क होगी।
– शिक्षा की गारंटी कानून लाकर आरटीई के तहत आठवीं क्लास के स्थान पर 12वीं तक की शिक्षा उपलब्ध करवाएंगे।
– मनरेगा योजना का विस्तार करते हुए काम के दिनों की संख्या 150 करेंगे।
– व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना आएगी। इसके तहत पांच लाख का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा।
– ऑटो-टैक्सी चालकों को गिग वर्कर्स कल्याण अधिनियम में शामिल के लिए कानून में संशोधन।
– ओपीएस को निरंतर जारी रखने के लिए कानून बनाया जाएगा। चयनित वेतनमान (9-18-27) के बाद चौथे चयनित वेतनमान का प्रावधान करेंगे।
– दो निकटतम शहरों के लिए एक विशेष विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।
– हर घर की मुखिया महिला के खाते में 10 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे।
– गौवंश पालकों से 2 रुपए प्रति किलो से गोबर की सरकारी खरीद की जाएगी।
– सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट दिए जाएंगे।
– हर विद्यार्थियों के लिए मुफ्त अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की गारंटी।
– फिल्म सिटी की स्थापना करेंगे।
भाजपा का घोषणा पत्र
– पांच साल में ढ़ाई लाख नौकरियां दी जाएगी।
– गरीब लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
– गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी।
– महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार की जाएगी।
– महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले में महिला थाना खोला जाएगा। हर थाने में महिला डेस्क खोली जाएगी।
– लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत हर बच्ची के जन्म पर सरकार दो लाख रुपए का सेविंग बॉड देगी।
– केजी से पीजी की व्यवस्था फ्री में की जाएगी। साथ ही 12वीं पास होने पर स्कूटी दी जाएगी।
– लखपति दीदी योजना के तहत छह लाख ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग देंगे।
– उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर घरेलू गैस सिलेंडर पर 450 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
– मातृ वंदन योजना के तहत प्रसूता को पांच हजार रुपए की राशि बढ़ाकर 8 हजार रुपए करेंगे।
– राज्य में हुए विभिन्न तरह के घोटालों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा और दोषियों को दंडित किया जाएगा।
– टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 2000 करोड़ रुपए का कॉरपस फंड बनाया जाएगा।
– AIIMS और IIT की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज विभाग खोला जाएगा।