Home » Manoharpur School Illegal Sand Stone chips Storage : मनोहरपुर के संत जेवियर स्कूल में अवैध बालू-गिट्टी का जखीरा बरामद, माफिया में मचा हड़कंप

Manoharpur School Illegal Sand Stone chips Storage : मनोहरपुर के संत जेवियर स्कूल में अवैध बालू-गिट्टी का जखीरा बरामद, माफिया में मचा हड़कंप

by Rajeshwar Pandey
manoharpur-sand-news-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Manoharpur (Jharkhand) : मनोहरपुर में अवैध रूप से बालू और गिट्टी का भंडारण कर स्कूल भवन बनाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इस कार्रवाई से इलाके के बालू और गिट्टी माफिया में एक बार फिर खलबली मच गई है। शुक्रवार को जिला खान निरीक्षक निखिल दास के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने मनोहरपुर के डुकुरडीह स्थित संत जेवियर स्कूल परिसर में अचानक छापेमारी की। स्कूल परिसर में बालू और गिट्टियों का भारी स्टॉक देखकर टीम के सदस्य भी आश्चर्यचकित रह गए।

स्कूल प्रबंधन नहीं दिखा सका चालान

छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध रूप से भंडारित लगभग 1 लाख 13 हजार 680 सेफ्टी बालू और 1 लाख 20 हजार 340 सीएफटी स्टोन गिट्टी को जब्त कर लिया। मौके पर खान निरीक्षक निखिल दास ने स्कूल के प्राचार्य फादर एलेक्स डोडराय से बालू और गिट्टी भंडारण से संबंधित वैध कागजात दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने मोबाइल में कुछ कागजात दिखाए, लेकिन खान निरीक्षक ने उन कागजातों को पर्याप्त नहीं माना और मौके पर ही सभी बालू और गिट्टी को जब्त कर लिया। साथ ही, स्कूल प्रबंधन को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला खनन कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया।

अन्य स्थानों पर भी हुई छापेमारी, एक विद्यालय से जब्त हुआ बालू

इससे पहले, खनन विभाग की टीम ने धानापाली गांव के पास विफल कुदर और फिर ढीपा गांव का दौरा किया, लेकिन वहां कोई अवैध भंडारण नहीं मिला, जिससे टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। अंत में, टीम मेदासाई स्थित एकलव्य विद्यालय पहुंची, जहां छापेमारी के दौरान लगभग 17 हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया। इस व्यापक कार्रवाई से बालू और गिट्टी के अवैध परिवहन और भंडारण में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।

खान निरीक्षक ने दी जानकारी, कार्रवाई जारी रहेगी

इस संबंध में खान निरीक्षक निखिल दास ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध रूप से बालू और गिट्टी का भंडारण किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद खनन विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्कूल प्रबंधन से बालू और गिट्टी भंडारण के वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वे प्रस्तुत नहीं कर सके। इतनी बड़ी मात्रा में बालू का भंडारण नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि जब्त की गई सामग्री को विभाग के कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई भी जल्द ही की जाएगी। इस दौरान मनोहरपुर थाना पुलिस बल भी खनन विभाग की टीम के साथ मौजूद था।

Read Also- https://thephotonnews.com/jharkhand-to-punjab-doda-smuggling-busted-ramgarh-police/

Related Articles