लखनऊ : उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ (Mansa Devi Temple Stampede) की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के चार श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
यूपी के जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई, उनमें शामिल हैं:
- बरेली के आरुष
- रामपुर के विक्की
- बाराबंकी के वकील
- बदायूं की शांति देवी
सीएम योगी ने अपने शोक संदेश में कहा, “श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जिलों तक सुरक्षित पहुंचाया जाए।
Mansa Devi Temple Stampede : कैसे हुआ हादसा
सुबह लगभग 9 बजे मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच अफवाह फैली कि किसी को करंट लग गया है। इससे भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। चीख-पुकार के बीच कई लोग दब गए, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया।
भगदड़ में अब तक 8 की मौत, 35 घायल
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि हादसे में कुल 35 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की मौत हो चुकी है। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Mansa Devi Temple Stampede : सीएम धामी का भी ऐलान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया और मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की।