Home » Stock Market : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.71 लाख करोड़ रुपये घटा, SBI व LIC फायदे में

Stock Market : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.71 लाख करोड़ रुपये घटा, SBI व LIC फायदे में

by Mujtaba Haider Rizvi
Stock Market Update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर 1.71 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। सबसे ज्यादा नुकसान सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनियों इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ है। वहीं, कुछ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढा भी है।

नीचे आया बीएसई व निफ्टी का सेंसेक्स

पिछले सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 759.58 अंक (0.98 प्रतिशत) गिरकर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228.3 अंक (0.97 प्रतिशत) नीचे आया।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी की बाजार हैसियत में सामूहिक रूप से 1,71,680.42 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई।

इंफोसिस का भी घटा बाजार मूल्यांकन

इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 62,948.4 करोड़ रुपये घटकर 7,53,678.38 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस का मूल्यांकन 50,598.95 करोड़ रुपये घटकर 14,92,714.37 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 79,773.34 करोड़ रुपये बढ़कर 17,60,967.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में बढोतरी

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 18,697.08 करोड़ रुपये बढ़कर 6,81,930.22 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एलआईसी ने 9,993.5 करोड़ रुपये जोड़े और इसका मूल्यांकन 5,40,724.05 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 7,080.98 करोड़ रुपये बढ़कर 9,27,014.97 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस का दबदबा कायम
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा।

Related Articles