Home » मारुति : स्टीयरिंग रॉड की गड़बड़ी ठीक करने के लिए मारुति ने एस-प्रेसो, ईको की 87,599 इकाइयां वापस मंगाईं, जाने क्या करने जा रहा बदलाव

मारुति : स्टीयरिंग रॉड की गड़बड़ी ठीक करने के लिए मारुति ने एस-प्रेसो, ईको की 87,599 इकाइयां वापस मंगाईं, जाने क्या करने जा रहा बदलाव

by Rakesh Pandey
Maruti News, Maruti: Maruti recalls 87,599 units of S-Presso, Eeco to fix steering rod problem
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने स्टीयरिंग रॉड की समस्या दूर करने के लिए अपने एस-प्रेसो और ईको मॉडल की 87,599 इकाइयों को वापस मंगाने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इन इकाइयों का उत्पादन पांच जुलाई, 2021 से 15 फरवरी, 2023 के दौरान हुआ था।

इनके स्टीयरिंग टाई रॉड में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थीं। मारुति ने कहा कि ऐसा संदेह है कि इन वाहनों में इस्तेमाल किये गये स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभवतः गड़बड़ी है। इससे वाहन की स्टीयरिंग के सुचारू संचालन पर असर पड़ सकता है।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में दी इसकी जानकारी, हाल के वर्षों में किसी भी वाहन विनिर्माता कंपनी का किसी गड़बड़ी के लिए अपने वाहन को वापस बुलाने का यह सबसे बड़ा मामला है।

कंपनी ने कहा कि इस समस्या से प्रभावित वाहनों के मालिकों को अधिकृत वर्कशॉप पर बुलाया जायेगा जहां पर उनके वाहन के दोषपूर्ण हिस्से को निःशुल्क बदल दिया जायेगा। यह प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हो रही है। पिछले कुछ वर्षों में किसी भी वाहन विनिर्माता कंपनी का किसी गड़बड़ी के लिए अपने वाहन को वापस बुलाने का यह सबसे बड़ा मामला है।

Related Articles