मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला स्थित वृंदावन में श्री कृष्ण बलराम मंदिर में एक कर्मचारी ने लाखों रुपये का चढ़ावा लेकर फरार हो जाने की घटना सामने आई है। यह कर्मचारी इस्कॉन (ISKCON) मंदिर में पिछले तीन वर्षों से काम कर रहा था और उसे दानदाताओं से चढ़ावा इकट्ठा कर बैंक में जमा करने का जिम्मा सौंपा गया था।
आरोपी ने हिसाब देने में किया विलंब, फिर फरार
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी कर्मचारी मुरलीधर दास ने पिछले एक साल से चढ़ावे की राशि का हिसाब नहीं दिया था। बार-बार उसे इस संबंध में याद दिलाए जाने के बावजूद जब वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, तो मंदिर प्रशासन ने उसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की योजना बनाई। इसके बाद आरोपी ने अचानक मथुरा स्थित अपने अस्थाई आवास से भाग जाने का निर्णय लिया।
जान मारने की धमकी देने का आरोप
मंदिर के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि जब उसे चढ़ावे की रसीदों और धनराशि वापस करने के लिए फोन किया गया, तो मुरलीधर दास ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी की तलाश में जुट गई।
पहले भी हो चुके हैं इसी तरह के घपले
सूत्रों के मुताबिक, इस्कॉन मंदिर में चार साल पहले भी इसी तरह के एक मामले में एक कर्मचारी ने एक करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया था। इस बार पुलिस आरोपी की तलाश के लिए उसके करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों से जानकारी जुटा रही है, और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
जल्द पकड़ा जाएगा आरोपी : पुलिस
वृंदावन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवि त्यागी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आरोपी मुरलीधर दास का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।