Home » शानदार, जानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद…, सिंहभूम में सर्वाधिक 66.95 फीसद मतदान

शानदार, जानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद…, सिंहभूम में सर्वाधिक 66.95 फीसद मतदान

by The Photon News Desk
Maximum 66.95 percent voting in Singhbhum
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा/Maximum 66.95 percent voting in Singhbhum: आम चुनाव के चौथे चरण में झारखंड की 4 लोकसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में सिंहभूम (एसटी) सीट पर सर्वाधिक 66.95 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सिंहभूम (एसटी) के बाद खूंटी (एसटी) लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। यहां 65.82 फीसद लोगों ने मतदान किया। पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने वोट बहिष्कार की घोषणा की थी।

मतदान केंद्र की ओर जाने वाले रास्तों में पोस्टर और बैनर लगाए थे। पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दी थी, लेकिन मतदाताओं का उत्साह ऐसा था कि उन्होंने इसकी परवाह किए बगैर उन पेड़ों को लांघकर मतदान किया। अपनी अंगुली पर लोकतंत्र की मजबूती की निशानी नीली स्याही लगवाई। सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 70.20% मतदान हुआ।

खूंटी की महिला मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

खूंटी लोकसभा क्षेत्र में भी सुबह से ही मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया, खासकर महिलाओं में। आदिवासी वोटर पारंपरिक वेशभूषा में मतदान करने के लिए आए थे। एक मतदाता भगवान बिरसा मुंडा का रूप धरकर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा था। पारंपरिक वेश में पहुंचे मतदाता वहां मौजूद लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने थे। खूंटी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 74.49% मतदान हुआ।

Maximum 66.95 percent voting in Singhbhum

———————
Maximum 66.95 percent voting in Singhbhum : सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में मतदान फीसद

51-सरायकेला : 70.20%
52- चाईबासा : 70.12
53- मंझगांव : 67.85
54- जगन्नाथपुर : 67.22

55- मनोहरपुर : 63.56
56- चक्रधरपुर : 65.98

अपराह्न 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-66.95

READ ALSO : पीएम मोदी ने वाराणसी में किया रोड शो, काशी विश्वनाथ में की पूजा

Related Articles