

Palamu (Jharkhand) : मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगरा खुर्द में बुधवार की रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने ब्राह्मण उच्च विद्यालय के क्लर्क गिरेंद्र शुक्ला के घर को निशाना बनाया और नकदी व गहनों समेत लगभग 4 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए। सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि बुधवार रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब वे उठे तो देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला है और बक्से तथा सामान बिखरे पड़े हैं।

तीज के बाद रखे गहने हुए गायब
गिरेंद्र शुक्ला की पत्नी ने हाल ही में तीज का त्योहार मनाने के बाद अपने गहनों को उसी कमरे में रखा था। चोरों ने खास तौर पर इसी कमरे को निशाना बनाया, जिससे यह संदेह गहरा रहा है कि उन्हें घर की पूरी जानकारी थी। चोरी की यह घटना घर के सबसे अंतिम कमरे में हुई, जो यह दर्शाता है कि चोरों ने पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घरवालों का मानना है कि इस चोरी में कोई स्थानीय व्यक्ति शामिल हो सकता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है।


