Home » Medininagar Fraud Case : मेदिनीनगर में महिला पर्यवेक्षिका 52 कदम चलने के बाद पीछे मुड़ी तो हो चुकी थी ठगी का शिकार, जेवरात व नकद हो गए पार, FIR दर्ज

Medininagar Fraud Case : मेदिनीनगर में महिला पर्यवेक्षिका 52 कदम चलने के बाद पीछे मुड़ी तो हो चुकी थी ठगी का शिकार, जेवरात व नकद हो गए पार, FIR दर्ज

Jharkhand Hindi News : इलाके में बढ़ गई हैं ठगी की वारदातें

by Mujtaba Haider Rizvi
Medininagar Fraud Case
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu : मेदिनीनगर शहरी इलाके में इन दिनों ठगी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बाल विकास परियोजना कार्यालय में तैनात महिला पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी से अज्ञात बाबा और उसकी सहयोगी ने शुद्धिकरण के नाम पर नकद रुपये और जेवरात की ठगी कर ली। घटना के बाद से पीड़िता सदमे में है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताते हैं कि गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र में रनपुरा गांव की रहने वाली पुष्पा कुमारी वर्तमान में सुदना बैरिया क्षेत्र में किराए के मकान में रहती हैं। रविवार शाम वह पास के एक सिंगार स्टोर से खरीदारी कर घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में एक अज्ञात बाबा ने उन्हें रोक लिया।

बाबा ने खुद को बागेश्वर बाबा से जुड़ा बताते हुए महिला के इकलौते बेटे पर संकट आने की बात कही। डर और भ्रम में आकर महिला पर्यवेक्षिका उसकी बातों में आ गई। बाबा ने कथित संकट दूर करने के लिए घर के सभी जेवरात और नगद राशि का शुद्धिकरण कराने की बात कही। पीड़िता घर से सभी गहने और नगद लाकर बाबा को सौंप दी।

इसके बाद बाबा ने महिला को पीछे मुड़कर 52 कदम चलने को कहा। जब वह वापस लौटी तो बाबा और उसकी सहयोगी जेवरात और नगद लेकर फरार हो चुके थे। घटना के बाद दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीड़िता ने सोमवार को शहर थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Read Also- Jamshedpur News : जमशेदपुर बना वन्यजीव तस्करी का हब, 70 तोतों के साथ एक मोर पंख व हिरण की सींग बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment