Home » MEETING ON WATER CRISIS : उपायुक्त ने सभी पंचायत मुखिया संग की बैठक, बोले-किसी भी स्थिति में न हो पेयजल की समस्या

MEETING ON WATER CRISIS : उपायुक्त ने सभी पंचायत मुखिया संग की बैठक, बोले-किसी भी स्थिति में न हो पेयजल की समस्या

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची जिले में गर्मी के दौरान संभावित पेयजल संकट को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पंचायत मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले में किसी भी परिस्थिति में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को चापानलों की मरम्मती कार्य में तेजी लाने और प्रखंडवार चापानलों की अद्यतन सूची जल्द उपलब्ध कराने को कहा।

मुखिया से मांगी जानकारी

उपायुक्त ने बैठक के दौरान कुछ पंचायत मुखिया से सीधे संवाद करते हुए पेयजल की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने चापानल मरम्मती और नए चापानलों के भौतिक सत्यापन की सूची तत्काल भेजने का निर्देश दिया। बैठक में पंचायतों के सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष बल दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाकर ही आधारभूत सुविधाएं मजबूत की जा सकती हैं। उन्होंने पंचायत स्तर पर बुनियादी ढांचे, प्रशासनिक क्षमता और ग्राम रोजगार योजनाओं को सशक्त करने के लिए ठोस प्रयास करने की बात कही।

महिलाएं राशि का सदुपयोग करें

महिला स्वावलंबन को लेकर भी उपायुक्त ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पंचायतों की महिलाएं मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना की राशि का सदुपयोग बकरी और मुर्गी पालन में करें, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

ये रहे मौजूद

बैठक में उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार साव, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार समेत दोनों क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी बीडीओ, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक और पंचायत मुखिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

READ ALSO : दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने सड़क पर रोटी फेंकने पर दी चेतावनी, कहा- “संस्कृति और सुरक्षा दोनों का रखें ध्यान”

Related Articles