

RANCHI: दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस रांची मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त डीआरएम करुणा निधि सिंह से मिला और उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रेल कर्मचारियों की समस्याओं और सुविधाओं को लेकर कई अहम मुद्दे उठाए। प्रतिनिधिमंडल में टीए खान (वर्किंग कमेटी मेंबर, एनएफआईआर), प्रमोद यादव, कृष्णा राव, बबलू कुमार, संजय कंठ, मिथिलेश कुमार (T.M.), प्रदीप कुमार, अरुण कुमार, जी पाठक, जा किंडो, मोहम्मद सरफराज और मिथलेश पाण्डेय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

मेंस कांग्रेस ने DRM के समक्ष प्रमुख रूप से रनिंग रूम की सुविधाओं को बेहतर बनाने, हटिया लॉबी में ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट के लिए लॉकर व रूम की व्यवस्था, कर्मचारियों के लिए ओवर सूट बंद करने, हटिया में स्टाफ पार्किंग की सुरक्षा व्यवस्था तथा मेडिकल सुविधा को गार्डन रीच स्थानांतरण करने के बजाय रांची में ही उपलब्ध कराने की मांग की। DRM करुणा निधि सिंह ने इन मुद्दों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इसी क्रम में मेंस कांग्रेस की एक अन्य टीम ने सीनियर डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर से मुलाकात की और रांची से हटिया के बीच खाली कोचिंग रेक डिटेंशन, रांची-आसनसोल मेमू को अनारा में रिलीफ और टाटा-हटिया पैसेंजर ट्रेनों के लिंक परिवर्तन व मुरी में रिलीफ की मांग उठाई। अधिकारियों ने इन सभी मांगों पर विचार करने की बात कही। मेंस कांग्रेस ने रेल प्रशासन के सहयोगी रवैये की सराहना करते हुए कर्मचारियों के हित में निरंतर संघर्ष जारी रखने का भरोसा दिलाया।

