Jamshedpur (Jharkhand) : एमजीएम अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में मंगलवार को निदेशक एनईपी संतोष गर्ग ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी संचालन, चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, एक्स-रे विभाग, ऑर्थोपेडिक्स, एंबुलेंस सुविधा और अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया।
निदेशक ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी को निर्देश दिया कि ओपीडी समय पर संचालित हो, चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और इसका साप्ताहिक प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को भेजा जाए। साथ ही, उन्होंने परिसर की नियमित साफ-सफाई, चिकित्सीय उपकरणों के बेहतर उपयोग और स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने पर जोर दिया।
इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. मंधान और मानगो सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।