Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में प्रशासन को भेजना होगा MGM अस्पताल में डॉक्टरों की हाजिरी का ब्योरा

Jamshedpur News : जमशेदपुर में प्रशासन को भेजना होगा MGM अस्पताल में डॉक्टरों की हाजिरी का ब्योरा

MGM Hospital : एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण, निदेशक एनईपी ने दिए सुधारात्मक निर्देश

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : एमजीएम अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में मंगलवार को निदेशक एनईपी संतोष गर्ग ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी संचालन, चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, एक्स-रे विभाग, ऑर्थोपेडिक्स, एंबुलेंस सुविधा और अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया।

निदेशक ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी को निर्देश दिया कि ओपीडी समय पर संचालित हो, चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और इसका साप्ताहिक प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को भेजा जाए। साथ ही, उन्होंने परिसर की नियमित साफ-सफाई, चिकित्सीय उपकरणों के बेहतर उपयोग और स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने पर जोर दिया।

इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. मंधान और मानगो सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Read Also: Jamshedpur Maxi Zone News: जमशेदपुर पुलिस की बड़ी सफलता, करोड़ों की ठगी के मामले में मैक्सीजोन के निदेशक चंद्रभूषण सिंह पत्नी समेत गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment