Home » मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में तेलंगाना और गुजरात से दो आरोपी गिरफ्तार

मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में तेलंगाना और गुजरात से दो आरोपी गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
मिहिजाम में अवैध लाटरी कारखाना में छापा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने तेलंगाना और गुजरात से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पिछले आठ दिन में अंबानी को भेजे गए छह अलग-अलग ई-मेल में उनसे 900 करोड़ रुपये की मांग की थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी एक-दूसरे को नहीं जानते और वे अलग-अलग काम करते हैं। उन्होंने बताया कि ये ई-मेल पिछले आठ दिन में अंबानी की कंपनी की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गये थे और भुगतान नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

अधिकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों में से एक की पहचान गणेश रमेश वनरापति (19) के रूप में हुई है, जिसे मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने तेलंगाना के वारंगल से पकड़ा है। वहीं, दूसरे व्यक्ति को गुजरात से पकड़ा गया और उसकी पहचान राजवीर सिंह खांट (20) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पता चला है कि आरोपियों ने अलग-अलग ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया था।

राजवीर खांट ने मांगें थे 400 करोड़ रुपये
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि गुजरात से गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजवीर खांट के रूप में हुई, न कि शादाब खान के रूप में। जांच के अनुसार, खांट ने शादाब खान नाम से बनाई गई ई-मेल आईडी का इस्तेमाल किया था। अधिकारी ने बताया कि खांट शादाब खान नाम से बनाई गई ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर रहा था। उसने अंबानी को पांच ई-मेल भेजकर 400 करोड़ रुपये की मांग की थी, जबकि वनरापति ने अंबानी को एक ईमेल भेजा था, जिसमें 500 करोड़ रुपये की मांग की गई थी।

पैसे नहीं देने पर जान से मारने की दी थी धमकी
पुलिस के मुताबिक, 27 अक्टूबर को अंबानी के कार्यालय को एक ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसे भेजने वाले ने 20 करोड़ रुपये की मांग करते हुए कहा था कि यदि तुम (अंबानी) हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे, तो हम तुम्हें जान से मार देंगे। हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर हैं। पुलिस ने कहा कि अगले दिन 200 करोड़ रुपये की मांग करते हुए एक और ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें धमकी दी गई थी कि अगर मांगें पूरी नहीं की गईं, तो डेथ वारंट जारी किया जाएगा।

पुलिस दोनों युवकों से कर रही पूछताछ
उद्योगपति के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर गावदेवी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अंबानी की कंपनी में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति की तरफ से एक और धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें 400 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। वनरापति को यहां एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे आठ नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक अन्य आरोपी खान उच्च शिक्षित छात्र है। अधिकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 387 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर नुकसान का डर दिखाना) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगे जांच की जा रही है।

READ ALSO : AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर टाटा स्टील के एमडी ने कही ये बात, जानें क्या हैं मायने-मतलब

Related Articles