Home » आईपीएल में मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार, राजस्थान ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार, राजस्थान ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

by Rakesh Pandey
MI vs RR
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज कर (MI vs RR) अपनी जीत की लहर को बरकरार रखा और अंक तालिका में छह अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं, मुंबई अब तक इस टूर्नामेंट में पहली जीत नहीं हासिल कर पाई है और 10वें पायदान पर है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ।

126 रनों का टारगेट (MI vs RR)

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 126 रनों का टारगेट दिया, जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने अर्धशतक लगाया।

ट्रेट बोल्ट ने पहले ओवर में दो अहम बल्लेबाजों को शून्य पर आउट करके मैच राजस्थान के खेमे में सरका दिया। पावरप्ले के दौरान ही मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट गंवा दिए थे। उनका साथ निभाते हुए चहल ने भी 3 विकेट लिए और नांद्रे बर्गर ने 2 विकेट लिए, इसके साथ आवेश खान ने एक विकेट लिया। बोल्ट और चहल ने 3-3 विकेट चटकाए और मुंबई इंडियंस के बैटर्स को जमकर चैलेंज किया।

कोई भी बैटर अर्धशतक नहीं जड़ सका

मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई की तरफ से कोई भी बैटर अर्धशतक नहीं जड़ सका। तिलक वर्मा 32 और हार्दिक 34 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा के रूप में मुंबई ने पहला विकेट गंवाया था और इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला बस चलता गया।

इस सीजन एक भी मैच नहीं जीती एमआई

राजस्थान ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया है। राजस्थान की ओर से रियान पराग ने खेली शानदार पारी। मुंबई की टीम इस सीजन में अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है और उसने दोनों ही मुकाबले गंवाए हैं। मुंबई प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। दूसरी ओर राजस्थान ने अपने दोनों ही मैच जीते हैं।

मुंबई और राजस्थान की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर, आवेश खान।

READ ALSO: ज्ञानवापी में पूजा व नमाज दोनों जारी रहेगी, चीफ जस्टिस ने दिया आदेश, जल्द हो सकती है इस पर सुनवाई शुरू

Related Articles