गिरिडीह: झारखंड में प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुतियानो के प्रवासी मजदूर सोमर महतो की मौत मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार दोपहर हो गई। लुतियानो निवासी स्वर्गीय भीम महतो के 28 वर्षीय पुत्र सोमर काम के दौरान बिल्डिंग से गिर गया था।मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
सोमर महतो मध्य प्रदेश के इंदौर में बिल्डिंग लाइन में टाइल्स-मार्बल का काम करता था। मृतक की पत्नी व दो छोटे बच्चे बेसहारा हो चुका है। प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली संवेदना प्रकट करते हुए करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।
रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है।प्रवासी मजदूरों की सबसे ज्यादा तादाद गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले से रोजी कमाने गए लोगों की है।
मौत के बाद शव किसी को घर लाने में किसी का हफ्ता तो किसी का महीनों लग जाता है।सरकार को फिलहाल शव लाने की व्यवस्था करने के साथ-साथ रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके। वही घटना को लेकर आजसू नेता लखन मेहता ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।