Home » डीवीसी कोल माइंस में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात

डीवीसी कोल माइंस में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र में तुबेद गांव में दामोदर घाटी परियोजना (डीवीसी) कंपनी के द्वारा संचालित कोल माइंस में रविवार की रात्रि झारखंड लाल टाइगर (जेएलटी) नामक उग्रवादी संगठन ने धावा बोलकर कांटा घर को आग के हवाले कर जमकर उत्पात मचाया। उग्रवादियों ने कांटा घर के कंप्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, हाइवा चालक के साथ भी जमकर पिटाई कर दी है।

इसके साथ ही उग्रवादियों ने चंदवा ब्लॉक के नाजिर रोशन उपाध्याय के कार को भी क्षतिग्रस्त करते हुए उनके साथ भी मारपीट की है। इस दौरान कोल माइंस में उग्रवादियों ने दहशत फैलाने को लेकर कई राउंड फायरिंग भी की है। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों एवं कोलियरी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लगभग दो घंटे तक पिटाई की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आधा दर्जन से अधिक कि संख्या में हथियारबंद वर्दी धारियों ने जोहार झारखंड, जय झारखंड, झारखंड लाल टाइगर संगठन जिंदाबाद का नारा लगाते हुए कोलियरी कर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि बिना संगठन को मैनेज किये, अगर कोलियरी चलता है तो इससे भी बुरा अंजाम भुगतने को तैयार रहने का फरमान जारी किया है। ग्रामीणों ने बताया कि उग्रवादियों का दस्ता बिना नंबर के दो बोलेरो पर सवार होकर आया था और घटना को अंजाम देकर कुंदरी गांव की और निकल गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और आगे की अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी।

झारखंड लाल टाइगर उग्रवादी संगठन ने पर्चा छोड़ ली जिम्मेवारी : दामोदर घाटी परियोजना (डीवीसी) कंपनी के द्वारा संचालित कोल माइंस में उग्रवादियों के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद झारखंड लाल टाइगर उग्रवादी संगठन के सुप्रिमो धीरज जी ने पर्चा छोड़कर जिम्मेवारी ली है। उन्होंने पर्चा में लिखा है कि जेएलटी उग्रवादी संगठन के द्वारा डीवीसी कंपनी को सुचित किया जाता है कि मैनेज किए बगैर काम करने पर इससे भी बुरा अंजाम जेएलटी उग्रवादी संगठन के द्वारा दिया जाएगा।

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लिया जायजा : तुबेद गांव में दामोदर घाटी परियोजना (डीवीसी) कंपनी के द्वारा संचालित कोल माइंस में उग्रवादियों के द्वारा के घटना के अंजाम के सूचना पुलिस को मिलते ही दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जायजा लिया। इसके साथ उग्रवादियों के द्वारा छोड़े गए पर्चा को जब्त कर लिया और ग्रामीणों, गार्ड व हाइवा चालाकों से पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

नौ की संख्या में आए थे उग्रवादी : तुबेद गांव दामोदर घाटी परियोजना (डीवीसी) कंपनी के द्वारा संचालित कोल माइंस के लोकल गार्ड सुनील उरांव, मंगलदेव उरांव, कांटा कम्प्यूटर ऑपरेटर ताज खान , सोनू कुमार सिंह ने बताया कि नौ की संख्या में हथियार से लैस होकर आए और कांटा घर को दरवाजा खटखटा कर खुलवाने का प्रयास किया परंतू हमलोगा दरवाज नहीं खोले तो पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया। इसके बाद दरवाजा खोले तो हमलोगों के साथ भी मारपीट की गई।

उग्रवादियों की पिटाई से आधा दर्जन से अधिक लोग हैं घायल : तुबेद गांव में दामोदर घाटी परियोजना (डीवीसी) कंपनी के द्वारा संचालित कोल माइंस में झारखंड लाल टाइगर (जेएलटी) नामक उग्रवादियों ने कोल माइंस में धाबा बोलकर कांटा कम्प्यूटर ऑपरेटर, हाईवा चालक व सिक्योरिटी गार्ड को जमकर पिटाई कर दी है। जिससे कांटा कंप्यूटर ऑपरेटर ताज खान , सोनू कुमार सिंह, लोकर गार्ड सुनील उरांव व मंगलदेव उरांव, सिक्योरिटी गार्ड सुनील उरांव, उमाशंकर सिंह, गुड्डू कुमार सिंह, हाईवा चालक मोहम्मद आरिफ व चंदवा प्रखंड के नाजिर रौशन कुमार उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हैं सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

READ ALSO : पार्किंग विवाद को लेकर पिता-पुत्र समेत तीन को मारी गोली, भतीजे की मौत

कोल माइंस में दहशत फैलाने को लेकर दिया घटना को अंजाम :

तुबेद गांव में दामोदर घाटी परियोजना (डीवीसी) कंपनी के द्वारा संचालित कोल माइंस में झारखंड लाल टाइगर (जेएलटी) नामक उग्रवादियों ने लेवी की राशि लेने को लेकर दहशत फैलाने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। ताकि कंपनी के लोग संगठन से मैनेज कर आगे की काम कर सकें। गार्ड व चालकों ने बताया कि कोल माइंस में हाईवा, पोकलेन, जेसीबी, कार व कई वाहन खडे थे। अगर दहशत फैलाना नहीं रहता तो इन वाहनों को भी आग के हवाले कर देता।
कांटा घर में लगाया आग, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान : तुबेद गांव में दामोदर घाटी परियोजना (डीवीसी) कंपनी के द्वारा संचालित कोल माइंस में झारखंड लाल टाइगर (जेएलटी) नामक उग्रवादियों ने घटना को अंजाम देकर लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

Related Articles