सेंट्रल डेस्क : अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को 61 हजार से अधिक मतों से हरा दिया है। इस परिणाम के साथ ही मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हो गया। 8 साल के अंतराल के बाद भाजपा को जीत मिली है।
सपा प्रत्याशी अपने ही बूथ पर हार गए हैं। भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है। लड्डू बंटना शुरू हो गया है। ढोल-नगाड़े पर भाजपा कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं। अबीर-गुलाल उड़ा रहे हैं। वहीं, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और उनके सांसद पिता अवधेश प्रसाद सुबह से घर से ही नहीं निकले हैं। पूर्व भाजपा प्रवक्ता अवधेश पांडेय ने कहा- अयोध्या में सपा ने राम का अपमान किया। जनता ने उसका बदला लिया। इस पर सांसद अवधेश प्रसाद ने पलटवार किया। कहा- भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनके गुंडों ने बूथ कैप्चरिंग की।
ये झूठी जीत, जिन अफसरों ने घपलेबाजी की, सजा पाएंगे- अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव परिणाम को लेकर एक्स पर लिखा “पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आंखों में आंखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा।
जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा। न क़ुदरत उन्हें बख़्शेगी, न क़ानून। भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे। जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की ज़िंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे।
403 विधानसभाओं में ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी- अखिलेश यादव
ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। पीडीए मतलब 90% जनता ने ख़ुद अपनी आंखों से ये धांधली देखी है। लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।
इस कारण हुआ उपचुनाव
मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद सपा विधायक थे। 2024 लोकसभा चुनाव में सपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़वाया। वह अयोध्या (फैजाबाद) से सांसद बन गए। तब से यह सीट खाली थी। मिल्कीपुर में उपचुनाव नवंबर में होने थे, लेकिन भाजपा नेता गोरखनाथ ने अवधेश प्रसाद के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी थी। इसमें उनका नामांकन रद्द करने की मांग की थी। हालांकि, बाद में बाबा ने याचिका वापस ले ली थी
Read Also: दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू, जीत को लेकर ‘आप’ है आश्वस्त, बीजेपी भी ‘कॉन्फिडेंट’