Home » समाजवादी पार्टी के नेता के घर से नाबालिग का शव बरामद, परिवार समेत फरार

समाजवादी पार्टी के नेता के घर से नाबालिग का शव बरामद, परिवार समेत फरार

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक जाहिद बेग के घर से 9 सितंबर को हाउस हेल्पर का शव बरामद किया गया था। उसके बाद वहां से एक और नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया गया। अब विधायक बीवी सहित फरार हो गए हैं और उनका बेटा पुलिस हिरासत में है।

उतर प्रदेश (UP) के भदोही से विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। उनके निवास से 17 साल की एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया है, जो उनके घर पर हाउस हेल्पर के तौर पर काम करती थी। कहा जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला था।

इस घटना के बाद मामला दर्ज होते ही विधायक अपनी पत्नी सहित फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस 15 सितंबर को विधायक के बेटे जईम बेग को हिरासत में लेकर उनके माता-पिता के संबंध में पूछताछ कर रही है। मीडिया की खबरों के अनुसार, उन दोनों पर दो मामले दर्ज किए गए हैं। सिटी कोतवाली इंचार्ज अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पहला मामला 14 सितंबर और दूसरा मामला 15 सितंबर को दर्ज किया गया। पुलिस जब उनके आवास पर पहुंची, तो वहां से उनके 27 साल के बेटे को हिरासत में लिया।

विधायक के आवास के स्टोर रूम से नाबालिग का शव मिलने के बाद भदोही पुलिस और श्रम विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। इसके बाद वहां से एक और 14 साल की नाबालिग लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि दोनों ही बच्चियों से बाल श्रम कराया जा रहा था। रेस्क्यू की गई लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और लड़की को प्रयागराज के एक बाल गृह में भेज दिया गया है।

13 सितंबर को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पी सी उपाध्याय की शिकायत के बाद ही विधायक के घर पर छापा मारा गया था। पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि मानव तस्करी निरोधक टीम ने विधायक के आवास से लड़की के शव को संदिग्ध हालत में बरामद किया था। आत्महत्या के मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में इंडियन ज्यूडूशियल कोड के तहत धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना, धारा 143(4) (बाल तस्करी) व 143(5)(एक से अधिक बच्चों की तस्करी) के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles