Home » Agniveer Reservation In UP : यूपी में अग्निवीरों को पुलिस और पीएसी में आरक्षण

Agniveer Reservation In UP : यूपी में अग्निवीरों को पुलिस और पीएसी में आरक्षण

by Rakesh Pandey
Agniveer Reservation In UP
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क :  Agniveer Reservation In UP  : अग्निवीरों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने सौगात दी है। यूपी पुलिस की भर्तियों में अग्निवीरों को आरक्षण देने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है। इसी तरह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने भी अपने यहां पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण देने का निर्णय लिया है।

Agniveer Reservation In UP :  कारगिल दिवस पर मध्य प्रदेश ने भी किया ऐलान

कारगिल दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी अग्निवीरों को चार साल की सेवा से लौटने के बाद पुलिस और राज्य सशस्त्र बलों में समायोजित करने में प्राथमिकता का ऐलान किया है। अग्निवीरों को पुलिस और राज्य सशस्त्र बल में भर्ती के दौरान आरक्षण देगी।

Agniveer Reservation In UP :  छत्तीसगढ़ सरकार भी देगी आरक्षण

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अग्निवीरों के लिए आरक्षण का ऐलान करते हुए कहा कि राज्य की पुलिस और विभिन्न फोर्स में भर्ती के दौरान अग्निवीरों को विशेष आरक्षण दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक, वनरक्षक, जेल प्रहरी जैसे पदों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

Agniveer Reservation In UP :  11 जुलाई को केंद्रीय बलों में अग्निवीरों को मिला आरक्षण

केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के बाद केंद्रीय बलों के प्रमुखों ने अग्निवीरों को अपनी सेवा पूरी करने के बाद सेंट्रल फोर्सेस में भर्ती के दौरान दस प्रतिशत आरक्षण का ऐलान किया था। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में सांसदों के शपथ के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अग्निवीरों का मुद्दा विपक्ष ने मुखर रूप से उठाया था। यह मुद्दा गरमाने के बाद अग्निवीरों को लेकर सरकार ने कई सहूलियतों का ऐलान भी किया।

Agniveer Reservation In UP : योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीर योजना पर साधा विपक्ष पर निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अग्निवीरों को पुलिस एवं पीएसी भर्ती में प्राथमिकता दिए जाने का ऐलान करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना काफी अच्छी है लेकिन विपक्ष युवाओं को गुमराह कर रहा है। वहीं सशस्त्र सेनाओं को अग्निवीर योजना से आगे बढ़ाया जा रहा है। युवाओं में उत्साह है। दस लाख अग्निवीर अपनी सेवाएं देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इनको प्राथमिकता देने से राज्य पुलिस और सुरक्षा बलों में भी सुधार होगा। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस लौटेंगे तो उनको उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस भर्ती और पीएसी भर्ती में प्राथमिकता देगी।

Agniveer Reservation In UP : गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों को केंद्रीय बलों में भी आरक्षण का किया है प्रावधान

अग्निवीर योजना लागू होने के बाद 18 जून 2022 को गृह मंत्रालय ने चार साल की नौकरी के बाद रिटायर होने वाले अग्निवीरों को केंद्रीय बलों में आरक्षण देने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। वहीं इसमें कहा था कि सीआरपीएफ और असम राइफल्स में पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण दिया जाएगा। सीएपीएफ के तहत बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईडीएफ बल आती हैं।

Read Also- पूर्व अग्निवीरों को अब बीएसएफ व सीआईएसएफ की भर्ती में मिलेगा 10% आरक्षण

Related Articles