Home » अंबानी की शादी में लगा नेताओं का जमघट, आज PM और विपक्ष के कई बड़े नेताओं के पहुंचने की संभावना

अंबानी की शादी में लगा नेताओं का जमघट, आज PM और विपक्ष के कई बड़े नेताओं के पहुंचने की संभावना

by Rakesh Pandey
Anant Ambani Wedding Invite
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई: Anant Ambani Wedding Invite : जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत व राधिका की शादी धूमधाम से हुई। देश विदेश के हजारों मेहमानों ने विवाह समारोह की शोभा बढ़ाई। राजनीतिक क्षेत्र की कई हस्तियां भी नवदम्पति को आशीर्वाद देने पहुंची। सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों तरफ के तमाम नेता अंबानी की वेडिंग सेरेमनी में नजर आए। प्रधानमंत्री और विपक्ष के कई बड़े नेताओं के आज आशीर्वाद कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है।

विवाह में शामिल होने वाले देश के शीर्ष विपक्षी नेताओं में टीएमसी पार्टी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शीर्ष नेताओं में शामिल थे। शिवसेना (यूबीटी) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी-(शरद पवार) पार्टी की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले भी विवाह में मौजूद रहीं।

Anant Ambani Wedding Invite : शादी में शामिल हुए कई दिग्गज नेता

केंद्र में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस से अनंत राधिका की शादी में शामिल होने वाले नेताओं की लंबी लिस्ट है। कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, अजय माकन, सलमान खुर्शीद, अभिषेक मनु सिंघवी और राजीव शुक्ला सहित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पार्टी में मौजूद रहे। एनडीए पार्टी के प्रमुख नेताओं में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार, भाजपा नेता स्मृति ईरानी और आरपीआई नेता रामदास अठावले भी आशीर्वाद देने पहुंचे।

Read Also-Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका के विवाह अनुष्ठान में देवघर के पुरोहितों ने किया मंगलाचरण, अंबानी को भेंट किया प्रसाद

Related Articles