Home » सूफी कलाम के साथ संपन्न हुआ चूना बाबा का सालाना उर्स

सूफी कलाम के साथ संपन्न हुआ चूना बाबा का सालाना उर्स

by Rakesh Pandey
Chuna Baba
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Chuna Baba: हज़रत बादशाह अब्दुर्रहीम उर्फ चूना शाह बाबा का 55वां सालाना उर्स मुबारक सूफी कलाम के साथ संपन्न हो गया। समापन के मौके पर बुधवार को जाने-माने कव्वालों ने कलाम पेश किया।

बिष्टुपुर स्थित दरगाह में आयोजित उर्स के समापन कार्यक्रम में कानपुर, यूपी के प्रसिद्ध कव्वाल असलम निजामी एंड पार्टी और मोईन निजामी कव्वाल एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश कर मौजूद जायरीनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस मौके पर दरगाह के गद्दीनशीन ताज अहमद, चूना शाह बाबा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल लतीफ़, उपाध्यक्ष मो नेयाज खान, महासचिव हाजी एसएम कुतबुद्दीन, संयुक्त सचिव डॉ जिया अहमद, कोषाध्यक्ष अब्दुल वहाब अंसारी, उप कोषाध्यक्ष हाजी मो वसी, अजीबुल अंसारी, साजिद, मोहम्मद हनीफ आदि के अलावा दूरदराज से आए जायरीन मौजूद थे।

इससे पूर्व अंतिम दिन बुधवार को सुबह से देर रात तक अकीदतमंदों ने चूना शाह बाबा की दरगाह में अपनी हाजिरी देकर चादर पेश की। दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लंगर का आयोजन किया गया। दरगाह कमेटी के महासचिव हाजी एसएम कुतबुद्दीन ने बताया कि आज चार दिवसीय उर्स मुबारक का सफलतापूर्वक समापन देश के जाने माने कव्वालो के कलाम के साथ संपन्न हुआ।

उन्होंने कहा कि काफी गर्मी की वजह से इस साल हमेशा की तुलना में कम अकीदतमंद उर्स में शरीक हुए। उन्होंने इसे सफल बनाने में चूना शाह बाबा दरगाह कमेटी के सभी मेंबरों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।

 

Read also:- बिजली की आंखमिचौली से परेशान, मानगो के राजेंद्र नगर में उपभोक्ताओं ने काटा बवाल

Related Articles