Home » अब मड हाउस में बैठे-बैठे दलमा की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे पर्यटक

अब मड हाउस में बैठे-बैठे दलमा की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे पर्यटक

by Rakesh Pandey
Dalma Wildlife Sanctuary
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Dalma Wildlife Sanctuary: हाथियों के लिए प्रसिद्ध झारखंड की दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी (Dalma Wildlife Sanctuary of Jharkhand) में आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं। इस क्रम में यहां छह कमरे वाले तीन मड हाउस बनाए गए हैं, जो पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।

इसे सेंचुरी प्रशासन ने आम लोगों के लिए चालू कर दिया है। ऐसे लोग जो शहर में रहते हैं, वे यहां जाकर ग्रामीण जीवन का आनंद उठा सकते हैं। इस मड हाउस में बैठकर लोग दलमा पहाड़ी की खूबसूरत वादियों और यहां के मनमोहक दृश्य का दीदार कर सकते हैं। इतना ही नहीं, पर्यटकों के लिए दलमा में कैनोपी वाक, म्यूजियम, हिरण पार्क, वाच टावर, बंबू हट, मचान, जंगल सफारी आदि से जंगल व जंगली जानवरों का नजारा नजदीक से देख सकेंगे।

Dalma Wildlife Sanctuary: 1500 में बुक हो जाएगा मड हाउस

अगर यहां बने मड हाउस की बात करें तो प्रत्येक हाउस में दो कमरे हैं, जिसका एक दिन का किराया 1500 रुपये रखा गया है। दलमा के डीएफओ डा. अभिषेक कुमार ने बताया कि मड हाउस यानी मिट्टी के घर में रात गुजारने का अलग ही आनंद का अहसास होगा।

इस घर का वातावरण एकदम शुद्ध रहेगा। यहां ग्रामीण परिवेश की संस्कृति का भी अहसास होगा। इस वाइल्डलाइफ सेंचुरी में पर्यटकों के साथ ही जंगली जानवरों यथा हाथियों की संख्या बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्य कर रहे हैं। एलिफेंट कोरिडोर पर महाराष्ट्र की एजेंसी को सर्वे करने का काम दिया गया है, ताकि हाथियों को परेशानी न हो। हाथियों को इसमें रोकने के लिए भी विशेष योजना बनाई जा रही है।

Dalma Wildlife Sanctuary :  कैनोपी वाक पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण

दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के प्रवेश द्वार मकुलाकोचा के पास बने म्यूजियम के बगल में झारखंड का पहला कैनोपी वाक पर्यटकों के लिए चालू कर दिया गया है। रोमांच से भरपूर 25 फीट की ऊंचाई व 200 मीटर लंबे कैनोपी वाक पर्यटकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। लगभग 30 लाख रुपये की लागत वाली कैनोपी वाक का आनंद उठाने के लिए वन विभाग को बड़ा के लिए 100 रुपये व बच्चे के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा।

Read Also- गर्मी की छुट्टियों में बच्चों संग बर्फीली हवाओं का मजा लेना है,तो यहां जाने का बनाइए प्लान…

Related Articles