Home » स्कूली बच्चों को नशे की लत से किया गया जागरूक, नियमों की दी गई जानकारी

स्कूली बच्चों को नशे की लत से किया गया जागरूक, नियमों की दी गई जानकारी

by The Photon News Desk
Drug Addiction Awareness Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Drug Addiction Awareness Jamshedpur:  कदमा स्थित कुडी महंती ऑडिटोरियम में सेफ्टी अवेयरनेस फॉर एवरीवन (सेफ) द्वारा 29 स्कूलों के 340 छात्रों और सेफ समन्वयकों के लिए रविवार को एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।

फरिश्ते नामक सत्र का उद्घाटन सेफ की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन और टाटा स्टील के चीफ सेफ्टी नीरज कुमार सिन्हा ने किया। टाटा मेन हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट और एचओडी साइकियाट्री डॉ. मनोज साहू और सीआईआई यंग इंडियंस की टीम ने विभिन्न विषयों पर सत्र का संचालन किया। नीरज कुमार सिन्हा ने छात्रों को इसे और अधिक इंटरैक्टिव बनाकर ऐसे सत्रों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

सेफ की संयोजक मॉम मित्रा ने बताया कि इस सत्र के लक्षित दर्शक कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र थे और सेफ बच्चों के लिए प्रासंगिक विषयों पर ऐसे सत्र आयोजित करना जारी रखेगा। अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों ने फैकल्टी सदस्यों से विभिन्न प्रश्न पूछे।

सेफ जमशेदपुर के 32 स्कूलों, झरिया के 4 स्कूलों, ओएमक्यू के 7 स्कूलों और वेस्ट बोकारो के 7 स्कूलों में सक्रिय रूप से कार्यरत है। टाटा स्टील वार्षिक योजना के माध्यम से स्कूलों के लिए विभिन्न सुरक्षा पहलों का आयोजन करके इस पहल को सुविधाजनक बनाती है।

READ ALSO: आंध्र प्रदेश में अमित शाह की रैली, कहा-राज्य में गुंडे-माफिया के राज को खत्म करने के लिए बनाया गठबंधन

Related Articles