सेंट्रल डेस्क: Indian American NASA astronaut Sunita Williams: भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स ने एक फिर अपने नाम का परचम लहराया है। सुनीता अंतरिक्ष में परीक्षण मिशन पर अंतरिक्ष यान उड़ाने वाली पहली महिला बन गयी है। 58 वर्षीय सुनीता ने 5 जून को उड़ान भरी थी। उन्होंने नासा के अंतरिक्ष यात्री बैरी “बुच” विल्मोर के साथ अंतरिक्ष की सैर की है।
Indian American NASA astronaut Sunita Williams: बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट है मिशन का नाम
बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट इस मिशन का नाम दिया गया था। जिसकी नासा के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम के रूप में लॉन्चिंग हुई। सुनीता विलियम्स के लिए मिशन काफी महत्वपूर्ण औऱ एक मील का पत्थर जैसा है। 2006-2007 और 2012 में भी सुनीता ने स्पेस में सबसे ज्यादा 50 घंटे, 40 मिनट स्पेसवॉक का रिकार्ड बनाया था।
Indian American NASA astronaut Sunita Williams: कई बार बाधित हुआ था मिशन
फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से बोइंग का क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन सुनीता विलियम्स और विल्मोर लेकर रवाना हुआ। इस मिशन की 58 वर्षीय भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स पायलट हैं। वहीं 61 वर्षीय विल्मोर इस मिशन के कमांडर हैं। यह मिशन कई बार प्रभावित हुआ है। इसलिए इस बार काफी सावधानी बरती जा रही थी।
Read also-Chang’s e-6: चांद के अंधेरे हिस्से से मिट्टी लेकर वापस लौट रहा चीन का मून मिशन