Home » Nayib Tehsildar : शादीशुदा नायब तहसीलदार का मुस्लिम महिला से निकाह, मचा बवाल

Nayib Tehsildar : शादीशुदा नायब तहसीलदार का मुस्लिम महिला से निकाह, मचा बवाल

by The Photon News Desk
Nayib Tehsildar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हमीरपुर। Nayib Tehsildar; हमीरपुर जिले में एक नायब तहसीलदार की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति का जबरन इस्लाम में धर्मांतरण कराकर एक मुस्लिम महिला से शादी करा दी गई है। महिला की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद यहां शहर कोतवाली क्षेत्र पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। कानपुर नगर के हनुमंत विहार की रहने वाली आरती गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पति आशीष कुमार गुप्ता हमीरपुर की मौदहा तहसील में Nayib Tehsildar के पद पर तैनात हैं।

आशीष करीब चार महीने से घर नहीं आये हैं। अब तक उनका कुछ अता-पता भी नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक, आरती ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पति का जबरन इस्लाम में धर्मांतरण करा दिया गया है और रुखसार नाम की एक मुस्लिम महिला से शादी करा दी गई है।

आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

Nayib Tehsildar समेत पांच लोगों और करीब छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मौदाहा में एक स्थानीय मस्जिद के मौलवी सहित उनमें से दो को हिरासत में लिया गया है। आरती गुप्ता ने पुलिस से कहा कि उसके पति का रुखसार नामक एक महिला से संबंध है। महिला का आरोप है कि रुखसार के पिता, मौसा मुन्ना और मौदहा में एक स्थानीय मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती तथा चार-पांच अन्य लोगों ने गत 24 दिसंबर को आशीष का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया और आशीष ने रुखसार से अनैतिक रूप से निकाह करा दिया है।

Nayib Tehsildar

प्रेम में पागल Nayib Tehsildar  नमाज पढ़ने पहुंच रहा था मस्जिद

पुलिस के एक बयान के मुताबिक, इस सिलसिले में भारतीय दंड विधान और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आशीष मौदहा कस्बे की एक मस्जिद में नमाज पढ़ने भी जा रहे थे। मस्जिद के मुअज्जिन मुहम्मद मुश्ताक ने बताया कि एक अज्ञात शख्स Nayib Tehsildar नमाज पढ़ने के लिये मस्जिद आ रहा था।

मोहम्मद यूसुफ बताया था अपना नाम

मस्जिद के मुअज्जिन ने बताया कि मस्जिद आने-जानेवाले इस शख्स ने उसने अपना नाम मुहम्मद यूसुफ बताया था और उसने खुद को कानपुर का रहने वाला और मौदहा का Nayib Tehsildar बताया तो उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को दी थी। तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया आशीष गुप्ता के मस्जिद में नमाज पढ़ने के दावे को सत्यापित नहीं किया जा सका है। जांच के तहत मौदहा के स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।

READ ALSO : Ganga Sagar Mela : गंगासागर मेला आठ जनवरी से हो रहा शुरू, 40 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना

Related Articles