Home » Recruitment of Watchman: पूर्वी सिंहभूम जिले में चौकीदार के 306 पदों पर होगी भर्ती, 25 तक भरा जाएगा आवेदन

Recruitment of Watchman: पूर्वी सिंहभूम जिले में चौकीदार के 306 पदों पर होगी भर्ती, 25 तक भरा जाएगा आवेदन

by Rakesh Pandey
Recruitment of Watchman
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Recruitment of Watchman: झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले में चाैकीदार पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके तहत कुल 306 पदाें काे भरा जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार jamshedpur.nic.in से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर उसे भरकर आवश्यक कागजात जैसे- शैक्षणिक अंक पत्र/प्रमाण पत्रों की स्व अभिप्रमाणित प्रति, आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन आवासीय, जाति प्रमाण पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो 25 जुलाई तक जिला चौकीदार नियुक्ति कोषांग, उपायुक्त कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में जमा कर सकते हैं।

इसके लिए सरकार की ओर से किसी प्रकार का काेई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। जारी नाेटिफिकेशन के तहत चौकीदार का मूल वेतमान 18000 रुपए के साथ ही समय-समय पर अन्य भत्ता मिलेगा।

Recruitment of Watchman: जानिए क्या है याेग्यता

शैक्षणिक योग्यता की बात करें ताे चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी बोर्ड से दसवीं पास हाेने के साथ ही अभ्यर्थी को स्थानीय रीति रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य होगा। वहीं उम्र की बात करें ताे न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष अधिकत आयुसीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 35 वर्ष, पिछड़/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष, महिला के लिए- 38 वर्ष जबकि अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति (पुरुष व महिला) के लिए 40 वर्ष निर्धारित है।

Recruitment of Watchman: इस प्रकार है काेटिवारी रिक्तियाें का व्याैरा

श्रेणी: कुल सीट

अनारक्षित: 160

अनुसूचित जनजाति: 72

अनुसूचित जाति: 16

पिछड़ा वर्ग: 15

आर्थिक रूप से कमजाेर वर्ग: 41

कुल: 306

Recruitment of Watchman: दाे स्तर पर पूरी हाेगी नियुक्ति प्रक्रिया

नियुक्ति की बात करें ताे यह यह दाे स्तर पर पूरी हाेगी। पहला लिखित परीक्षा जबकि दूसरा शारीरिक जांच परीक्षा। लिखित परीक्षा कुल 50 अंको की ली जायेगी। लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसके आधार पर सफल उम्मीदवारो की सूची तैयार की जायेगी। इसके बाद शारीरिक जांच हाेगी। इसमें एक मिल का दाैड़ आयाेजित हाेगा। जिसके बाद अंतिम रूप से चयन होगा। लिखित परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

 

Read also:- अंबानी की शादी में लगा नेताओं का जमघट, आज PM और विपक्ष के कई बड़े नेताओं के पहुंचने की संभावना

Related Articles