Home » सिंहभूम चैंबर के होली मिलन में पहुंचे शहर के गणमान्य, रंगारंग कार्यक्रम का उठाया आनंद

सिंहभूम चैंबर के होली मिलन में पहुंचे शहर के गणमान्य, रंगारंग कार्यक्रम का उठाया आनंद

by Rakesh Pandey
Singhbhum chamber
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Singhbhum chamber ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के शुभअवसर पर ‘होली मिलन’ का आयोजन किया। बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में हुए रंगारंग कार्यक्रम का शहर भर के गणमान्य ने भरपूर आनंद उठाया।

समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित वीपी जीएसपी, टाटा स्टील पीयूष गुप्ता एवं टाटा मेन हॉस्पिटल के जीएम सुधीर राय ने कहा कि यह होली मिलन चैंबर सदस्यों और उनके परिवारजनों को हर्षोल्लास के साथ एक सूत्र में बांधता है। चैंबर द्वारा किया गया यह आयोजन अपने सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने की एक अच्छी परंपरा है।

समारोह को चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चैंबर की यह परंपरा रही है कि बड़े त्योहारों जैसे दीवाली, होली के पश्चात चैंबर सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों को एक स्थान पर एकत्रित कर ऐसे पर्व त्योहारों का आनंद उठाए। इसी के मद्देनजर यह होली मिलन का आयोजन किया गया। इसमें सदस्य अपने परिवारजनों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इसमें अपनी सहभागिता निभाई है।

चैंबर के होली मिलन पर उन्हें हार्दिक शुभकामना देते हैं और भविष्य में ऐसे आयोजनों में सदस्यों की इसी तरह की सहभागिता रहेगी, ऐसी आशा करते हैं। सदस्यों द्वारा पिछले कुछ वर्षों के दौरान चैंबर के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है, जो सदस्यों की इतनी बड़ी संख्या में होली मिलन में उपस्थिति इस बात को दर्शाता है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि इस बार होली मिलन में सदस्यों के मनोरंजन के लिये कोलकाता के मशहूर कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था एवं लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी, जिसका चैंबर सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया।

इनकी भूमिका रही उल्लेखनीय (Singhbhum chamber )

कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, मनोज गोयल, उमेश खीरवाल, सन्नी संघी, रोहित अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल, आनंद चौधरी, अनंत मोहनका, शुभम सेन, दीपक चेतानी, आकाश मोदी, विनीत अग्रवाल, पीयूष गोयल, रोहित काबरा, प्रीतम जैन, संजय शर्मा, मंटू अग्रवाल इत्यादि ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया, अशोक भालोटिया, आरके अग्रवाल के अलावा शहर के गणमान्य एवं चैंबर सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे।

READ ALSO: लोकसभा चुनाव : डीसी-एसएसपी पहुंचे बोड़ाम एवं पटमदा, क्लस्टर का लिया जायजा

Related Articles