लोहरदगा :Uprooted Religious Flag :यह कृत्य किसी ने शरारत में की हो या जानबूझकर, इसके परिणाम सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ सकते हैं। वह तो समय रहते पुलिस अलर्ट हो गई और स्थिति को बिगड़ने से रोक लिया। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। सामाजिक माहौल बिगाड़ने का यह प्रयास लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में किया गया है।

Uprooted Religious Flag :झंडा उखाड़ उपासना स्थल पर फैलाई गंदगी
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू ब्लाक मोड़ में असामाजिक तत्वों ने घिनौना काम किया है। कुडू ब्लाक मोड़ में बने एक समुदाय के धार्मिक स्थल पर बने चबूतरे से असामाजिक तत्वों ने महाबीरी झंडा उखाड़ कर फेंक दिया। साथ ही पूजा स्थल को गंदा कर दिया गया। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया है।
रात को की हरकत, अगले दिन पुलिस को मिली जानकारी
घटना सोमवार की रात की है। स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मंगलवार को हुई तो पुलिस को इस हरकत की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद बुधवार को पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। बुधवार की सुबह जब ग्रामीण धार्मिक चबूतरा के समीप पहुंचे तो पूजन स्थान पर गंदगी देख कर उनका आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद तुरंत ही सूचना कुडू थाना प्रभारी को दी गई। मौके पर पहुंचे कुडू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत, कार्रवाई की मांग
इस संबंध में केंद्रीय महाबीर मंडल कुडू की ओर से कुडू थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है। इस आवेदन के माध्यम से इस प्रकार की हरकत के लिए जिम्मेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
Uprooted Religious Flag :पिछले साल रामनवमी पर लगा था झंडा
कुडू ब्लाक मोड़ के समीप विगत 28 वर्ष से महाबीर मंडल ब्लाक मोड़ की ओर से धार्मिक स्थल पर बने चबूतरे पर रामनवमी के मौके पर पूजन किया गया। परंपरा अनुसार यहां रामनवमी के मौके पर अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया जाता है। रामनवमी के मौके पर इस साल भी पूजन करते हुए चबूतरा में विधि विधान से महाबीरी झंडा लगाया गया था।
Uprooted Religious Flag : परिसर में ही पड़े मिले झंडे
पूजन स्थान से महाबीरी झंडा गायब होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और महाबीरी झंडा की खोजबीन शुरू की गई। लगभग पांच महाबीरी झंडा पूजन स्थान से उखाड़ कर ब्लाक परिसर में फेंका हुआ मिला। पुलिस ने सभी झंडे को उठाकर हुए दीवार के सहारे खड़ा कर दिया। इसके बाद बुधवार सुबह जब ग्रामीण ब्लाक मोड़ पहुंचे तो देखा कि पूजन स्थान पर किसी ने शौच कर दिया है। यह देख ग्रामीण भड़क गए। एक बार फिर सूचना कुडू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो को दी गई। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
Uprooted Religious Flag : पुलिस कर रही मामले की जांच
केंद्रीय महाबीर मंडल ने कुडू थाना को दिए लिखित आवेदन में कहा है कि इस तरह की हरकत कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। जिम्मेदार असामाजिक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए जल्द गिरफ्तार किया जाए। कुडू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

