गोरखपुर: गूगल मैप्स के मार्गदर्शन पर भरोसा करना एक युवक को भारी पड़ गया, जब वह कार सहित सीधे रेलवे ट्रैक पर जा पहुँचा। गनीमत रही कि समय रहते ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से रोक लिया।

घटना का विवरण
यह घटना सोमवार देर रात करीब 1 बजे की है। आदर्श राय नामक युवक, जो गोरखपुर स्थित एक होटल में पार्टी कर रहा था, वहां से अपनी कार से बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर गाँव के लिए रवाना हुआ। उसने गूगल मैप में केवल ‘गोपालपुर’ टाइप किया, लेकिन स्थान की पूरी जानकारी नहीं दी। नतीजतन, गूगल ने उसे गोरखपुर के नजदीकी ‘गोपालपुर’ नामक स्थान की ओर मार्ग दिखाना शुरू कर दिया।
मालगाड़ी से टकराई कार
यही ग़लती उसे डोमिनगढ़ और जगतबेला रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक तक ले गई। अंधेरे में आदर्श को यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह एक सामान्य सड़क पर नहीं बल्कि रेलवे लाइन पर है।
उसी समय गोंडा से गोरखपुर की ओर आ रही एक मालगाड़ी ट्रैक पर पहुंच रही थी। ट्रेन के लोको पायलट ने दूर से कार देखी और तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। फिर भी ट्रेन की गति पूरी तरह थम नहीं सकी और कार से हल्की टक्कर हो गई। सौभाग्य से, कार को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची और चालक आदर्श राय सुरक्षित बच गया।
आरपीएफ ने की गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुँचा और आदर्श राय को गिरफ्तार कर लिया गया। कार को स्थानीय लोगों की सहायता से हटाया गया और रेलवे यातायात को फिर से शुरू किया गया। यह पूरा घटनाक्रम करीब आधे घंटे तक चला।
गूगल मैप पर उठे सवाल
यह कोई पहली बार नहीं है जब गूगल मैप की वजह से दुर्घटना हुई हो। विशेषज्ञ मानते हैं कि गूगल मैप एक सहायक उपकरण है, लेकिन यह हमेशा 100% सटीक नहीं होता। नवंबर 2024 में बरेली में भी इसी प्रकार की गलती से एक कार अधूरे पुल से गिर गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी।
कानूनी कार्रवाई
गोरखपुर के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक दशरथ प्रसाद के अनुसार, आदर्श राय पर रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
यह घटना एक चेतावनी है कि तकनीक पर आंख मूंदकर भरोसा करना कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है। गूगल मैप उपयोग करते समय सतर्क रहना और आसपास की वास्तविक परिस्थितियों को समझना अत्यंत आवश्यक है।

