Home » मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, PM ने भी दी बधाई

मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, PM ने भी दी बधाई

सिनेमा जगत में अद्भुत योगदान के लिए मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड "70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह" के दौरान दिया जाएगा। मिथुन ने अपने करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को इस साल दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं ये खबर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने बताया है कि मिथुन को ये अवॉर्ड “70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह” के दौरान दिया जाएगा। इस साल नेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन 8 अक्टूबर 2024 को होगा।

पीएम नरेंद मोदी ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी हैं। उन्होंने X पर लिखा- मुझे खुशी है कि श्री मिथन चक्रवर्ती जी को इंडियन सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वो कल्चरल आइकॉन हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए वो पीढ़ियों से सराहे गए हैं। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।

छोटे पर्दे के डांस इंड़िया डांस शो के रहे है हेड जज
आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी के करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साथ ही वो मनोरंजन शो ‘डीआईडी’ में भी हेड जज के तौर पर काम भी किया है। साथ ही उन्होंने हिंदी के अलावा बंगाली, भोजपुरी, तमिल, ओड़िया, कन्नड़, तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी अपना योगदान दिया है।

मृगया से किया था डेब्यू
मिथुन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1977 में आई फिल्म मृगया से की थी। पहली ही फिल्म के लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। मिथुन ने अपने करियर की शुरुआत छोटे रोल के साथ की थी। उन्होंने ‘दो अंजाने’ ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ जैसी फिल्मों में छोटे किरदार भी निभाए है। मिथुन एक अच्छे अभिनेता तो है ही, साथ ही उनके कई गाने भी लोगों के बीच बहुत मशहूर है। बता दें की मिथुन के कई फिल्म जैसे हमसे बढ़कर कौन, वारदात, डिस्को डांसर, तकदीर, मुझे इंसाफ चाहिए, बॉक्सर, घर एक मंदिर, कसम पैदा करने वाले की, बाजी, आंधी तूफान जैसी कई कामयाब फिल्मों में भी काम किया है और लोगों का दिल जीता है।

फैमिली और फैंस को किया डेडिकेट अवॉर्ड
दादा साहब फाल्के पुरस्कार के एलान पर मिथुन चक्रवर्ती इमोशनल नजर आए। मिथुन ने कहा कि सच कहूं तो मेरे पास कोई शब्द नहीं है। बस इतना ही कह सकता हूं कि मैं यह अवॉर्ड अपनी फैमिली और फैंस को डेडिकेट करता हूं।

मेरे पिता एक सेल्फ मेड स्टार है- नमाशी चक्रवर्ती
वहीं ये खबर सुनके उनके परिवार वाले और दोस्त काफी ज्यादा खुश है। साथ ही मिथुन के बड़े बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने आज सुबह ट्वीट करते हुए लिखा है की, ” मैं बेहद खुश हूं कि मेरे पिता एक सेल्फ मेड स्टार है। और उनकी जर्नी बाकी लोगों के लिए काफी इंस्पिरेशनल रही है। हम सभी बहुत खुश है कि उन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।

Read Also- IIFA 2024: शाहरुख बेस्ट एक्टर, रानी-बॉबी की बड़ी जीत, ‘एनिमल’ ने अवार्ड से भरी झोली

Related Articles