Home » Latehar Crime Newsलातेहार में मोबाइल छिनतई का एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Latehar Crime Newsलातेहार में मोबाइल छिनतई का एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

by Anand Mishra
Mobile Snatching Arrest Latehar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Latehar (Jharkhand) : झारखंड के लातेहार जिले की महुआडांड़ थाना पुलिस ने मोबाइल छिनतई के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान गुड़गुटोली निवासी 19 वर्षीय आकिब अली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर राहगीर की मोबाइल छीन ली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और आकिब अली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लातेहार मंडल कारा भेज दिया गया है।

लगातार छापेमारी कर रही पुलिस

थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस घटना में दो अन्य युवक भी शामिल थे, जिनकी पहचान जरहाटोली निवासी साहिल उर्फ चिल्ड और अंबवाटोली निवासी खलील अंसारी के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हैं। दोनों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। उन्होंने कहा कि मोबाइल छिनतई जैसे अपराधों में लिप्त लोगों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। समाज को भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण देने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे ऐसे अपराधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध पर तत्काल रोक लगाई जा सके। पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

Read Also: Koderma Crime News: फर्जी सीबीआई कोर्ट में वर्चुअल पेशी करा कर दंपती को किया डिजिटल अरेस्ट, उड़ा लिए 51 लाख रुपए

Related Articles