CHAIBASA (JHARKHAND): चाईबासा में अग्निशमन विभाग ने किया मॉक ड्रिल, दी अग्नि सुरक्षा की जानकारी : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में अग्निशमन विभाग द्वारा शनिवार को घनी आबादी वाले क्षेत्रों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। यह अभ्यास अग्निशमन विभाग के डीजी के निर्देश पर किया गया, जिसका नेतृत्व अग्निशमन पदाधिकारी आर. सिंह ने किया।
इन स्थानों पर हुआ अभ्यास
अग्निशमन विभाग की टीम ने छगनलाल लक्ष्मी फ्यूल, मूलचंद अग्रवाल पंप, सनशाइन रेस्टोरेंट, बालाजी अपार्टमेंट और सिटी स्टाइल मॉल जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मॉक ड्रिल की। इन स्थानों को भीड़ और आग लगने की आशंका के लिहाज से संवेदनशील माना गया है।
कर्मचारियों को दी गई प्रशिक्षण की जानकारी
पेट्रोल पंप, मॉल और रेस्टोरेंट के प्रोपराइटरों और कर्मचारियों को बताया गया कि आग लगने की स्थिति में कैसे सतर्क रहना है, प्रारंभिक प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए, अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कैसे करना है और आग से घिरे लोगों को सुरक्षित बाहर कैसे निकालना है।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य
इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य घनी आबादी वाले क्षेत्रों में आग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आपातकालीन स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करना है। विभाग की ओर से बताया गया कि ऐसी मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी।
क्यों जरूरी है यह अभ्यास
घटना के समय त्वरित और सही प्रतिक्रिया जान-माल की रक्षा में अहम भूमिका निभाती है। अग्नि जैसी आपदाओं के समय घबराहट से बचना और प्रशिक्षण के अनुसार कार्य करना ही जनसुरक्षा की कुंजी है। ऐसे अभ्यास से न सिर्फ कर्मचारियों की सतर्कता बढ़ती है, बल्कि आम लोगों में भी सुरक्षा को लेकर सजगता आती है।