Home » Model School Admission: माॅडल विद्यालयाें के 240 सीट के लिए सिर्फ 78 परीक्षार्थियाें ने दी परीक्षा

Model School Admission: माॅडल विद्यालयाें के 240 सीट के लिए सिर्फ 78 परीक्षार्थियाें ने दी परीक्षा

by Rakesh Pandey
Model School Admission
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Model School Admission: पूर्वी सिंहभूम जिले के 6 समेत राज्य के 80 माॅडल विद्यालयाें के छठवीं कक्षा में नामांकन के लिए आयाेजित हुए प्रवेश परीक्षा में देरी का असर परीक्षार्थियाें की संख्या पर पड़ा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है शुक्रवार काे साकची स्थित विवेकानंद स्कूल में आयाेजित प्रवेश परीक्षा में 291 में से सिर्फ 78 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। जबकि 213 अनुपस्थित रहे।

ऐसा पहली बार हुआ है जब माॅडल विद्यालय प्रवेश परीक्षा में इतनी कम संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। कहा जा रहा है कि परीक्षार्थियाें के कम उपस्थिति के कई कारण रहे हैं। पहला प्रवेश परीक्षा का देरी से आयाेजित हाेना। यह परीक्षा सरकारी स्कूलाें में सत्र शुरू हाेने के तीन महीने बाद ली गयी। इसकी वजह से अधिकतर छात्राें ने दूसरे स्कूलाें में दाखिला ले लिया। ऐसे में उन्हाेंने इस परीक्षा के लिए रूचि नहीं नहीं दिखलायी।

Model School Admission: केंद्र निर्धारण भी एक वजह

परीक्षार्थियाें के कम संख्या की एक वजह परीक्षा केंद्र भी रहा है। ये सभी स्कूल जिले के अलग अलग प्रखंडाें में स्थित हैं लेकिन प्रवेश परीक्षा जमशेदपुर में आयाेजित हुआ जहां एक भी स्कूल नहीं है। प्रखंड से परीक्षा केंद्र की दूरी की वजह से भी छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हाेने नहीं पहुंचे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की मानें उनकी ओर से हर प्रखंड में परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन जैक ने जमशेदपुर में केंद्र बनाया। जबकि स्कूल डुमरिया, धाभूमगढ़ व बहरागाेड़ा जैसे प्रखंडाें में हैं जाे शहर से 50 से 90 किलाेमीटर की दूरी पर हैं। ऐसे में वहां से परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।

Model School Admission: जिले में 6 स्कूलाें में 240 सीट

माॅडल स्कूलाें की बात करें ताे पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 6 स्कूल हैं जाे कि डुमरिया, घाटशिला, धालभूमगढ़, बहरागाेड़ा, चाकुलिया व पटमदा में स्थित है। हर स्कूल में 40 सीट है इस प्रकार जिले के छह स्कूलाें में कुल 240 सीट है। जिस पर नामांकन के लिए 78 छात्राें ने परीक्षा दी है। ऐसे में इन स्कूलाें की इस बार अधिकतर सीटें खाली रहने वाली है।

हैरान करने वाली बात यह है कि अगर बाेर्ड परीक्षा परिणाम की बात करें ताे इन सभी स्कूलाें का रिजल्ट प्रतिशत 90 के पार है। लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से यहां बच्चे नामांकन लेना नहीं चाह रहे है।

 

Read also:- NEET-PG Examination: 11 अगस्त काे दाे शिफ्ट में आयाेजित हाेगी नीट पीजी

Related Articles