Home » Bangladesh: मोहम्मद यूनुस बने रहेंगे अंतरिम सरकार के प्रमुख, इस्तीफे की अटकलों पर लगा विराम

Bangladesh: मोहम्मद यूनुस बने रहेंगे अंतरिम सरकार के प्रमुख, इस्तीफे की अटकलों पर लगा विराम

तीन दिन पहले सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने नौसेना और वायुसेना प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री यूनुस से मुलाकात की थी और चुनाव की समयसीमा तय करने की मांग दोहराई थी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस अपने पद पर बने रहेंगे, यह जानकारी शनिवार को उनके मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ सलाहकार ने दी। इससे पहले खबरें थीं कि यूनुस सेना और सरकार के बीच मतभेदों के चलते इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं।

यूनुस का इस्तीफा नहीं, जिम्मेदारियों को निभाने पर जोर

योजना सलाहकार वहीदुद्दीन महमूद ने मीडिया से बातचीत में कहा, “उन्होंने (यूनुस) इस्तीफा देने की कोई बात नहीं कही। उन्होंने केवल यह कहा कि हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हम उनका समाधान कर रहे हैं।”

महमूद ने आगे कहा, “वे निश्चित रूप से अपने पद पर बने रहेंगे। कोई भी सलाहकार इस्तीफा नहीं देगा क्योंकि हमें दी गई जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण है और हम इस कर्तव्य से पीछे नहीं हट सकते।”

सेना और सरकार के बीच तनाव के कारण बढ़ी थी अटकलें

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार और सेना के बीच दो अहम मुद्दों पर मतभेद चल रहे हैं।

  1. चुनाव की समयसीमा: सेना चाहती है कि राष्ट्रीय चुनाव दिसंबर 2025 तक कराए जाएं।
  2. म्यांमार के रखाइन राज्य में मानवीय सहायता के लिए प्रस्तावित कॉरिडोर: सेना इस योजना को लेकर भी असहमति जता चुकी है।

तीन दिन पहले सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने नौसेना और वायुसेना प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री यूनुस से मुलाकात की थी और चुनाव की समयसीमा तय करने की मांग दोहराई थी। इसके अगले ही दिन उन्होंने एक बैठक में कहा कि कई अहम फैसलों की जानकारी उन्हें नहीं दी जाती, जिससे सेना के भीतर असंतोष के संकेत मिले।

Read Also: ट्वीट ठप! एक्स पर बड़ा ग्लिच, मस्क की टीम अलर्ट पर

Related Articles