पॉलिटिकल डेस्क : झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकाने से आयकर विभाग की टीम ने भारी मात्रा में काला धन बरामद किया है। टैक्स चोरी की सूचना पर आयकर विभाग की ओड़िशा टीम ने साहू और उनके परिवार के संपत्ति के बारे में पता करने के लिए कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के तहत ओड़िशा, झारखंड और बंगाल के कई स्थानों पर अलग-अलग टीमों ने एकसाथ छापेमारी की।
दो दिनों से जारी छापेमारी में मिला कैश का जखीरा
सूत्रों की माने तो साहू के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर आयकर विभाग की दो दिनों से जारी छापेमारी में 100 करोड़ से भी ज्यादा कैश बरामद किए जाने की सूचना मिली है। इसमें डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (BDPL) के ठिकानों से सबसे ज्यादा कैश बरामद किए गए हैं। वही धीरज साहू के रांची, लोहरदगा और ओड़िशा स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। इसके अलावा बंगाल में भी कई ठिकानों पर छापा चल रहा है, जिससे यह साफ होता है कि इस मामले में कई राज्यों के सीमा पर धाराए जा रहे हैं। आपको बता दे आयकर विभाग के अनुसार, इन छापों के दौरान बरामद हुए नकदी के स्रोतों का विवेचन शुरू हो रहा है, ताकि किसी भी विधायक का या उनके संपर्कों के साथ जुड़े अनैतिक तंत्रों की जांच की जा सके।
नोटों की गिनती के लिए लगाई गई कई मशीन
आयकर द्वारा की गई रेड में जब्त धनराशि को गिनने के लिए कई मशीनें लगानी पड़ी। नोटों की गिनती होने के बाद उन्हे ट्रक पर लादकर सुरक्षित भारतीय स्टेट बैंक की बलांगीर शाखा में जमा कराया गया।
धीरज साहू के रिश्तेदारों के नाम पर हैं कई कंपनियां
जैसा कि आयकर विभाग के सूत्रों से पता चला है कि ओड़िशा में धीरज साहू के करीबियों के नाम पर कई कंपनियां हैं इनमें बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाई एश ब्रिक्स), क्वालिटी बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड और किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। क्वालिटी बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड में विदेशी शराब की बाटलिंग होती है।
कौन हैं धीरज साहू
कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू (64) मूल रूप से लोहरदगा के रहने वाले हैं। धीरज साहू एक प्रमुख व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कांग्रेस के लिए झारखंड से दो बार राज्यसभा सांसद के तौर पर कार्य किया है और उनके लिए इस विवादास्पद स्थिति से गुजरना मुश्किल हो सकता है।
वे वर्ष 2018 से झारखंड से राज्यसभा सांसद है। वह राज्य में कांग्रेस के बड़े नेताओं की गिनती में आते हैं। आयकर विभाग ने ओड़िशा के बोलांगीर और संबलपुर में जबकि झारखंड में धीरज साहू के पैतृक आवास पर रेड डाली है। हालांकि उनके ठिकाने पर हुई इस बड़ी छापेमारी ने राजनीतिक दलों को चुनौती दी है, और आम जनता में आयकर निर्वाह की महत्वपूर्णता को बढ़ावा दिया है।