मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के धार जिले के एक सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर के शराब के नशे में स्कूल पहुंचने और हंगामा करने का मामला सामने आया है। यह घटना 23 जून की बताई जा रही है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला टीचर कविता कवचे स्कूल स्टाफ से उलझते हुए और आपत्तिजनक अंदाज में पेश आते हुए दिखाई देती हैं।
“ये स्कूल मेरा है” कहकर दी धमकी
वीडियो में महिला टीचर लड़खड़ाते हुए कहती नजर आती हैं, “ये स्कूल मेरा है… तुमने अगर कुछ बोला तो मैं 12 बजा दूंगी।” जब अन्य स्टाफ ने उनकी शिकायत करने की बात की तो वह और भड़क उठीं और हाथ जोड़ते हुए दूसरों को धमकाने लगीं।
रिपोर्टर के सवाल का दिया जवाब
वीडियो में एक व्यक्ति उनसे सवाल करता है कि वह स्कूल में दारू क्यों पीती हैं तो महिला टीचर हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगती हैं। इसके बाद एक रिपोर्टर अपना आईडी कार्ड दिखाता है तो वह कहती है, “मुझे तुम्हारा कुछ नहीं देखना है”। रिपोर्टर यह भी बताता है कि पहले भी उन्हें माफ किया गया था, तब उन्होंने स्कूल का गेट बंद कर शराब पी थी।
सहकर्मी टीचर का बयान
वहां मौजूद एक सहकर्मी महिला टीचर बताती है कि जब उन्हें कविता कवचे के शराब पीकर स्कूल आने का पता चला तो उन्होंने समझाने का प्रयास किया, मगर कविता उल्टा सभी को हड़काने लगीं और लड़खड़ाते हुए कहने लगीं, “ये स्कूल मेरा है… मेरे सामने ज्यादा नाटक मत करना।”
मामला दर्ज, जांच जारी
घटना धार जिले के मनावर ब्लॉक के सिंघाना गांव के प्राइमरी स्कूल की है। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जुवान सिंह बघेल ने कविता कवचे के खिलाफ शराब पीकर स्कूल में हंगामा करने की शिकायत दर्ज कराई है। मामला अब जांच के दायरे में है और आगे की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी।