Home » अब दिल्ली के हाई सिक्योरिटी जोन में भी स्नैचरों ने लगाया सेंध

अब दिल्ली के हाई सिक्योरिटी जोन में भी स्नैचरों ने लगाया सेंध

चाणक्यपुरी में सुबह टहल रही थीं सांसद सुधा, चेन छीनने के दौरान घायल भी हुईं- स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट दिल्ली में हुई घटना नई दिल्ली

by Yugal Kishor
MP R Sudha chain snatching Chanakyapuri high security zone Delhi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बेखौफ हो चुके स्नैचर की पहुंच अब दिल्ली के उन हाई सिक्योर जोन तक हो गई है, जहां पुलिस और सुरक्षा एजेंसी परिंदा भी पर नहीं मार सकता जैसी सुरक्षा के दावे करती है। वह भी तब जब आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर है और चप्पे चप्पे पर अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। एसी सुरक्षा में सेंध लगाते हुए सोमवार सुबह बाइक सवार स्नैचर ने सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके चाणक्यपुरी में एक महिला सांसद के साथ चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया है।

यह तमिलनाडु के मयिलादुथुरै से लोकसभा सांसद एडवोकेट आर. सुधा हैं, जो तमिलनाडु भवन में रह रही हैं और सुबह की सैर के लिए निकली थीं।सांसद सुधा ने इस घटना की शिकायत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में बताया कि उनके साथ तमिलनाडु से ही राज्यसभा सांसद राजति भी मौजूद थीं। सुबह करीब 6:15 से 6:20 बजे के बीच दोनों सांसद तमिलनाडु भवन से टहलने निकली थीं। पोलैंड एंबेसी के गेट-3 और गेट-4 के पास एक व्यक्ति, जिसने हेलमेट पहन रखा था और स्कूटी पर सवार था, सामने से आकर उनकी सोने की चेन झपटकर भाग गया।

सांसद सुधा ने लिखा कि आरोपी पूरी तरह से हेलमेट में चेहरा ढके हुए था, जिससे उन पर कोई शक नहीं हुआ। जैसे ही उसने चेन खींची, उनके गले में चोट आई और चुड़ीदार भी फट गया। इस झटके से वह गिरते-गिरते बचीं। उन्होंने और तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद राजति दोनों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई।कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस की मोबाइल पेट्रोलिंग वैन दिखी, जिससे उन्होंने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें लिखित शिकायत देने और स्थानीय थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराने की सलाह दी।घटना ने हाई सिक्योरिटी जोन चाणक्यपुरी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इस इलाके में कई देशों के दूतावास और वरिष्ठ अधिकारियों के आवास मौजूद हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना ने राजधानी में वीआईपी सुरक्षा की हकीकत पर फिर से बहस छेड़ दी है।

Read Also: Shibu Soren : झारखंड नामकरण के नायक थे दिशोम गुरु शिबू सोरेन, ‘वनांचल’ नाम के खिलाफ बुलंद की थी आवाज

Related Articles

Leave a Comment