पटना : राजधानी पटना से पढ़ाई के लिए निकली एक 18 वर्षीय छात्रा को एक मुखिया पति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी को हाजीपुर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार उर्फ बिंदु कुमार के रूप में हुई है, जो नालंदा की एक पंचायत की मुखिया का पति है।
लाइब्रेरी के बहाने छात्रा को किया अगवा
छात्रा पटना में पढ़ाई करती है और 6 अप्रैल को वह लाइब्रेरी जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान आरोपी प्रवीण कुमार ने बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से उसे बहला कर अपने साथ ले गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस एक्शन में, होटल से हुई गिरफ्तारी
केस दर्ज होते ही पुलिस एक्टिव हुई और हाजीपुर सदर थाना की मदद से छापेमारी शुरू की। रामाशीष चौक स्थित एक होटल में आरोपी की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और उसे लड़की सहित धर दबोचा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया।
लालू परिवार से करीबी, तेजप्रताप ने की थी थाने में पूछताछ
इस पूरे मामले में राजनीतिक रंग उस वक्त आया जब जानकारी मिली कि आरोपी मुखिया पति लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का करीबी है। यही वजह रही कि तेजप्रताप यादव आधी रात को कदमकुआं थाना पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी।
आरोपी से पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पटना ला कर पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किए जाने की बात कही जा रही है। छात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ मेडिकल जांच की प्रक्रिया भी जारी है।
Read also Jamshedpur Drug Racket : नशीली दवा बिक्री का जाल फैलाने वाले मास्टर माइंड फरार, चल रही छापेमारी

