Home » यूपी खेल निदेशालय की बिल्डिंग पर नगर निगम ने की सीलिंग कार्रवाई, 79 लाख रुपये का हाउस टैक्स बकाया

यूपी खेल निदेशालय की बिल्डिंग पर नगर निगम ने की सीलिंग कार्रवाई, 79 लाख रुपये का हाउस टैक्स बकाया

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, खेल निदेशालय को कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन संबंधित विभाग ने टैक्स का भुगतान नहीं किया। इसके बाद, नगर निगम ने सीलिंग की कार्रवाई करते हुए निदेशालय की संपत्ति को सील कर दिया।

by Anurag Ranjan
यूपी खेल निदेशालय की बिल्डिंग पर नगर निगम ने की सीलिंग कार्रवाई, 79 लाख रुपये का हाउस टैक्स बकाया
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : लखनऊ नगर निगम ने खेल निदेशालय की बिल्डिंग पर सीलिंग की कार्रवाई की है, क्योंकि निदेशालय पर 79 लाख 6 हजार 192 रुपये का हाउस टैक्स बकाया था। यह कार्रवाई नगर निगम के जोन-1 के अधिकारियों द्वारा सोमवार को की गई।

कई नोटिस के बाद भी निदेशालय ने नहीं किया टैक्स का भुगतान

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, खेल निदेशालय को कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन संबंधित विभाग ने टैक्स का भुगतान नहीं किया। इसके बाद, नगर निगम ने सीलिंग की कार्रवाई करते हुए निदेशालय की संपत्ति को सील कर दिया।

इस कार्रवाई के पीछे नगर निगम के नियम और कानून थे, ताकि सरकारी विभागों को यह संदेश मिल सके कि टैक्स भुगतान में कोई लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह कदम नगर निगम के राजस्व की सुरक्षा के लिए जरूरी था और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

Read Also: हीरक जयंती समारोह : राज्यपाल ने दी दहेज नहीं लेने व नशे से खुद को दूर रखने की सीख, बच्चों से की ये खास अपील

Related Articles