जमशेदपुर : Murderd Wife Then Suicide : जमशेदपुर से सटे सरायकेला–खरसावां जिले के कपाली में सोमवार तड़के युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद सुसाइड कर लिया। परिजनों को जानकारी मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। घटना कपाली थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर की है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसर गया है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मिल्लत नगर निवासी मोहम्मद हुसैन मोमिन की शादी फरवरी में बस्ती की ही दिलकश से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। मायके पक्ष के अनुसार हुसैन का पड़ोस की लड़की से अवैध संबंध था। शादी के एक माह बाद ही दिलकश को इसकी भनक लग गई थी।
इसको लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। विवाद बढ़ने पर कपाली थाना में शिकायत भी की थी, जहां समझौता हो गया। इसके बाद मायके पक्ष के लोग दिलकश को घर ले आए। छह दिनों पूर्व ही हुसैन और उसके परिजन माफी मांगने घर पहुंचे और आगे से मारपीट नहीं करने की बात कही, जिसके बाद दिलकश को फिर से ससुराल भेज दिया। आज सुबह फोन पर जानकारी मिली कि हुसैन ने दिलकश की हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगा ली।
Murderd Wife Then Suicide : पांच माह की गर्भवती थी दिलकश
मायके पक्ष ने बताया कि दिलकश की फरवरी में शादी हुई थी। दिलकश पांच माह की गर्भवती भी थी। पति द्वारा शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने पर उसे घर ले आए थे। यह सोचकर उसे ससुराल जाने दिया कि वह ससुराल में प्रताड़ित न हो, पर हुसैन ने उसकी हत्या कर दी।
Murderd Wife Then Suicide : दो प्राथमिकी होगी दर्ज
इधर, मामले को लेकर थाना प्रभारी सोनू ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस संबंध में थाने में दो प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है। मायके पक्ष के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, वहीं एक प्राथमिकी अस्वाभाविक मौत की दर्ज की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया है।