Home » Pawan Singh : अहाना से पवन सिंह ने मांगी माफी, कहा- राइज एंड फॉल शो स्क्रिप्टेड नहीं, कई बातों का किया खुलासा

Pawan Singh : अहाना से पवन सिंह ने मांगी माफी, कहा- राइज एंड फॉल शो स्क्रिप्टेड नहीं, कई बातों का किया खुलासा

by Geetanjali Adhikari
actor-aahana-kumra-statement-pawan-singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

झारखंड : ओटीटी प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर पर आ रहे राइज एंड फॉल शो से हाल ही में एक्टर-प्रोड्यूसर आहाना कुमरा का सफर खत्म हो गया है. शो से एविक्ट होने के बाद आहाना ने कई सारे खुलासे किए हैं. उन्होंने शो के अन्य कंटेस्टेंट धनश्री वर्मा और भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार एक्टर पवन सिंह को लेकर भी जिक्र किया. आहाना ने बताया कि पवन सिंह ने बड़प्पन दिखाते हुए उनसे माफी मांगी थी.

पवन सिंह ने आहाना से माफी मांगी

फिल्मीज्ञान संग बातचीत में आहाना कुमरा ने बताया कि जब पवन सिंह जी की मां स्टेज पर आईं, तो मैंने उनके पैर छुए. पवन जी ने वो नोटिस किया. फिर उन्होंने आकर मुझसे सॉरी कहा. माफी मांगी. जो इंसान दो हफ्तों से मुझे गलत समझ रहे थे. मैंने एक चीज ऐसी की, जहां उन्हें समझ आया कि मैं गलत नहीं हूं. मुझे नहीं पता कि वो मेरे बारे में क्या सोचते है. इसके बाद हम गले मिले और बात वहीं खत्म कर दी. मैं सच कहूं, तो ये शो स्क्रिप्टेड नहीं था. मैंने अपनी जिंदगी में इतना अनस्क्रिप्टेड शो कभी नहीं किया.


धनश्री वर्मा ने तलाक पर खेला विक्टिम कार्ड

आहाना का कहना है कि शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर धनश्री वर्मा विक्टिम कार्ड खेल रही है. उनका कहना था कि शो पर धनश्री की पर्सनल लाइफ को लेकर उन्होंने कोई सवाल नहीं उठाए बल्कि वही अपने तलाक का जिक्र करती हैं. धनश्री ने कई बार तलाक की स्टोरी सुनाई है.
आहाना ने बताया कि उनका और पवन सिंह का झगड़ा धनश्री को लेकर हुआ था. धनश्री तलाक की बात करके लोगों की दया बटोर रही है, जिसका सपोर्ट पवन सिंह कर रहे थे और इसी वजह से दोनों के बीच कहासुनी हुई। लेकिन शो से जाते-जाते दोनों ने अपने गिले-शिकवे भुला दिए.


चुनावी रैली में बिजी हुए पवन सिंह

बता दें कि चुनाव के चलते पवन सिंह से शो से एक्जिट ले ली है। फिलहाल वो बाहर आने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे चुनावी रैली में व्यस्त हैं. वहीं आहाना इंटरव्यू के जरिए शो को लेकर अपना पक्ष रखती नजर आ रही है. साथ ही अन्य कंटेस्टेंट पर बेबाकी से अपनी राय दे रही है.


कुब्रा सैत के शो से बाहर होने की चर्चा

चर्चा है कि आहाना के बाद कुब्रा सैत शो से बाहर हो चुकी हैं. ट्रॉफी की इस रेस में अर्जुन बिजलानी, नयनदीप, अरबाज पटेल, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली मनीषा रानी, कीकू शारदा, बाली और आरुष भोला के बीच है.

Read Also- Pandit Chhannulal Mishra Obituary : अनूठी गायिकी के लिए युगों-युगों तक याद किए जाएंगे सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा, मिर्जापुर में ली अंतिम सांस

Related Articles

Leave a Comment